वाराणसी: फुलवरिया फ्लाईओवर पर लगे टायर किलर गलत दिशा में गाड़ी चलाई तो फटेगा टायर

वाराणसी में यातायात सुचारू करने और दुर्घटना रोकने हेतु फुलवरिया फ्लाईओवर पर टायर किलर लगाए गए हैं, गलत दिशा में चलने पर वाहन के टायर फट जाएंगे।

Tue, 16 Sep 2025 15:31:14 - By : Garima Mishra

वाराणसी में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। फुलवरिया फ्लाईओवर पर अब गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए टायर किलर लगाए गए हैं। इस व्यवस्था का उद्देश्य उन चालकों को रोकना है जो नियमों की अनदेखी कर फ्लाईओवर पर गलत दिशा में प्रवेश करते हैं और जाम व दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं।

यातायात विभाग के मुताबिक सेंट्रल जेल से फुलवरिया से लहरतारा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कई चार पहिया और दोपहिया वाहन चालक फ्लाईओवर तिराहे से दाहिनी ओर मुड़कर बौलिया तिराहे की ओर जाने की कोशिश करते थे। इस लापरवाही से फ्लाईओवर पर लंबी कतारें लग जाती थीं और यातायात प्रभावित होता था। अब इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए फ्लाईओवर तिराहे पर टायर किलर लगाए गए हैं। यातायात पुलिस का कहना है कि यदि कोई वाहन चालक यहां से गलत दिशा में जाने का प्रयास करेगा तो उसके वाहन के टायर फट जाएंगे।

एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि गलत दिशा में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पहले से जर्सी बैरियर और मोबाइल बैरियर लगाए गए थे। चालान की कार्रवाई भी जारी थी, लेकिन लोगों के व्यवहार में सुधार नहीं हो रहा था। ऐसे में अब कठोर व्यवस्था के तहत टायर किलर का सहारा लिया गया है। इसके अलावा यातायात पुलिस ने फ्लाईओवर और मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति को कम करने के लिए 86 कट बंद कराए हैं।

शहर में मुंबई की तर्ज पर यातायात सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए पांडेयपुर, इंग्लिशिया लाइन, कचहरी और मछली मंडी जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर अलग लेन बनाई गई है ताकि वे चौराहों और तिराहों पर सवारी बैठाने के लिए भीड़ न करें। कमांड सेंटर से मलदहिया चौराहे पर रेड लाइट जंप करने वालों का चालान भी शुरू किया गया है।

यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर 93 स्थानों पर साइन बोर्ड लगवाए हैं। वहीं नमो घाट से भैंसासुर घाट को वन वे मार्ग घोषित किया गया है। इसके तहत भदऊ चुंगी रेलवे डाट पुल से होकर नमो घाट जाने वाले वाहन वापसी में भैंसासुर घाट की ओर से मुख्य सड़क पर प्रवेश करेंगे। इन सभी उपायों का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी