वाराणसी: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के घर नोटिस चस्पा, आपत्तिजनक वीडियो पर कार्रवाई तेज

वाराणसी पुलिस ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक वीडियो के मामले में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस जारी कर जांच तेज की।

Wed, 26 Nov 2025 14:25:55 - By : Palak Yadav

वाराणसी पुलिस ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज मामले में कार्रवाई तेज कर दी है और उनके घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें तलाश करना शुरू कर दिया है। मामला उस वीडियो से जुड़ा हुआ है जिसमें नेहा सिंह राठौर ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाराणसी के जनप्रतिनिधि के बारे में अपमानजनक बातें कही थीं। पुलिस के अनुसार इस वीडियो को लेकर शिकायत मिली थी कि इससे समाज में तनाव और अशांति फैल सकती है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और नेहा को नोटिस देकर बयान के लिए बुलाया गया है।

यह शिकायत वाराणसी के साकेत नगर निवासी सुधीर सिंह की ओर से दी गई है जो श्री हनुमान सेना नामक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष बताए जाते हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पिछले कई महीनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं जिनमें आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इन वीडियो को कुछ समूह पाकिस्तान में वायरल कर रहे हैं जिससे भारत के सम्मान को ठेस पहुंच रही है। यही नहीं शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ लोग उन्हें आर्थिक सहयोग दे रहे हैं और उनके वीडियो को साझा कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने यह कहा कि इन वीडियो के कारण वाराणसी के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं क्योंकि यह शहर प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। उनका आरोप है कि इस प्रकार की सामग्री न केवल जनता का अपमान है बल्कि सामाजिक तनाव भी पैदा कर सकती है। शिकायत में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वाराणसी की जनता आंदोलन करने के लिए मजबूर हो सकती है जिससे शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और नेहा सिंह राठौर को जांच में सहयोग के लिए नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर जीडी में प्रविष्टि कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और संबंधित धाराओं के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो की वास्तविकता क्या है और इसे किस मंच से पोस्ट किया गया। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि वीडियो की सामग्री किस हद तक कानून का उल्लंघन करती है। नेहा सिंह राठौर से नोटिस के तहत निर्धारित समय में पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है। फिलहाल पुलिस उनके ठिकाने का पता लगाने और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। अधिकारी इस मामले को संवेदनशील मानते हुए पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार का सामाजिक तनाव न बढ़े।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित