वाराणसी: करोड़ों की चोरी का ऐतिहासिक खुलासा, सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस टीम का किया भव्य अभिनंदन

वाराणसी पुलिस ने 3 करोड़ की चोरी का 48 घंटे में किया खुलासा, सर्राफा एसोसिएशन ने पुलिस टीम का भव्य सम्मान किया।

Sat, 10 Jan 2026 19:14:12 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में कानून व्यवस्था और पुलिस की तत्परता का एक और नायाब उदाहरण देखने को मिला है। पिछले दिनों चौक थाना क्षेत्र के कर्णघण्टा स्थित दयाशंकर कटरा में हुई करोड़ों की चोरी का मात्र 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर वाराणसी पुलिस ने न केवल अपराध पर नकेल कसी है, बल्कि व्यापारी समाज का विश्वास भी जीत लिया है। इसी क्रम में, शनिवार को वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन ने पुलिस की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और चौक प्रभारी निरीक्षक दिलीप मिश्रा समेत पूरी पुलिस टीम का माल्यार्पण और अंगवस्त्रम देकर आत्मीय स्वागत किया गया।

घटना की गंभीरता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर नजर डालें तो, कर्णघण्टा स्थित दयाशंकर कटरा के ऊपरी तल पर मुंबई निवासी दिवाकर राणा के फ्लैट से लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों की चोरी हुई थी। इतनी बड़ी वारदात ने पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप मचा दिया था। लेकिन चौक पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दिन-रात एक कर, मात्र 48 घंटे के भीतर न केवल चोरों को दबोचा, बल्कि शत-प्रतिशत माल बरामद कर एक ऐतिहासिक नजीर पेश की। इस सफलता से उत्साहित होकर वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने संतोष अग्रवाल (हरे कृष्णा ज्वेलर्स) और महामंत्री रवि सर्राफ के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम को मिष्ठान्न खिलाकर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनकी पीठ थपथपाई।

सम्मान समारोह के दौरान व्यापारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि इतनी बड़ी चोरी का इतनी जल्दी और पूरी रिकवरी के साथ पर्दाफाश होना सामान्य बात नहीं है, यह पुलिस की कार्यकुशलता का प्रमाण है। व्यापारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन और प्रशासन जिस तत्परता से कार्य कर रहा है, उससे यह साफ संदेश गया है कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तंत्र सदैव सजग है और रहेगा। इस अवसर पर व्यापारियों ने सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और उनकी टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस खुलासे से पूरा सर्राफा मंडल गदगद है और खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

इस भव्य आयोजन में उन सभी पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। एसोसिएशन द्वारा सम्मानित होने वालों में एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ-साथ एसओजी प्रभारी गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक चौक दिलीप कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक प्रकाश चौहान, उप निरीक्षक पुष्कर दुबे, उप निरीक्षक आलोक कुमार यादव और एसआई भरत पाण्डेय शामिल रहे। इसके अलावा, टीम को जमीनी स्तर पर मजबूती देने वाले हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव, पवन तिवारी, मयंक त्रिपाठी, दिनेश कुमार, मनीष बघेल, अंकित मिश्रा, आलोक वर्मा, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल संतोष पासवान और सर्विलांस टीम के कांस्टेबल अश्विनी कुमार सिंह का भी जोरदार स्वागत किया गया।

समारोह में सर्राफा संगठन की एकजुटता भी देखने को मिली। मुख्य रूप से संतोष अग्रवाल और रवि सर्राफ के साथ प्रदुम्न अग्रवाल, शैलेंद्र वर्मा, विजय तिवारी, संजय अग्रवाल (बाबू भैया), पंकज सर्राफ, गणेश लाल कसेरा, राजा सेठ, कमल कुमार सिंह, विष्णु सेठ, किशोर सेठ, उमेश उपाध्याय, पीयूष गुप्ता, सुनील सेठ, छोटेलाल वर्मा, श्याम जी सेठ और अनिल कुमार सेठ आदि उपस्थित रहे। इन सभी ने पुलिस टीम के हौसले को सलाम करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई।

वाराणसी: लक्सा पुलिस ने शराब तस्कर को 38 शीशी अवैध शराब संग किया गिरफ्तार

वाराणसी: रामनगर के लाल राजू यादव ने रचा इतिहास, सृजन कोचिंग के तराशे हीरे का हुआ अग्निवीर में चयन

वाराणसी: रामनगर/विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दी लाखों की सौगात, तीन निर्माण कार्यों का हुआ भव्य शिलान्यास

वाराणसी: करोड़ों की चोरी का ऐतिहासिक खुलासा, सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस टीम का किया भव्य अभिनंदन

विंध्य एक्सप्रेसवे का सर्वे शुरू, पूर्वांचल से सोनभद्र को जोड़ेगा, प्रयागराज तक होगा विस्तार