Sat, 10 Jan 2026 12:25:10 - By : Palak Yadav
वाराणसी पुलिस ने बड़ागांव इलाके में 10वीं के छात्र की हत्या और उसके दो अन्य साथियों को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 15वें दिन पुलिस ने जांच की कड़ियां जोड़ते हुए बताया कि इस हत्याकांड को कुल पांच हमलावरों ने अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और सभी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वारदात के समय सभी हमलावर शराब के नशे में थे और मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाली रात पांचों आरोपी पहले शराब पी रहे थे और इसके बाद दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर साधोगंज की ओर जा रहे थे। दयालपुर गांव के पास एक बाग के नजदीक वे रुके तभी पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल आकाश पाल के पैर से टकरा गई। इस टक्कर के बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने बाइक सवार दो युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपियों ने डर के कारण फायरिंग करने की योजना बनाई। इसी दौरान एक आरोपी ने गोली चला दी जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गोली चलाने के बाद वे मौके से भागने लगे लेकिन उनके पास एक अतिरिक्त मोटरसाइकिल नहीं थी। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे छात्र समीर को रोककर उसे गोली मार दी गई और उसकी मोटरसाइकिल छीन ली गई। इसके बाद पांचों आरोपी समीर की बाइक लेकर शिवाला की ओर फरार हो गए। इस घटना में समीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो युवक घायल हो गए थे।
शुक्रवार को Varanasi Police के डीसीपी गोमती ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि समीर की हत्या में बड़ागांव थाना क्षेत्र के करन प्रजापति प्रेमशंकर पटेल शुभम मौर्या आकाश पाल और पवन पाल के नाम सामने आए हैं। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि शेष दो की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।