वाराणसी: रामनगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

वाराणसी के रामनगर में निर्माणाधीन भवन से चोरी हुई मशीनों के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा आरोपी फरार है, चोरी का सामान बरामद।

Wed, 23 Jul 2025 14:32:16 - By : Sayed Nayyar

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन से हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। कस्बा प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार रात लगभग 10 बजे ढुंढिराज पुलिया के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

घटना का खुलासा करते हुए डीएसपी प्रज्ञा पाठक और थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने मीडिया को बताया कि साहित्य नाका निवासी राजकुमार गुप्ता के निर्माणाधीन मकान से कुछ दिन पहले दो बेल्डिंग मशीनें और एक कटर मशीन चोरी हो गई थी। मामले की जांच में जब पुलिस को मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली कि चोरी का सामान लेकर दो युवक ढुंढिराज पुलिया की ओर जा रहे हैं, तो कस्बा प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम में शामिल जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों संदिग्धों को धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान मोहम्मद सुहेल (पुत्र इखलाक खान, उम्र करीब 20 वर्ष) और करण पटेल (पुत्र शिवप्रसाद, उम्र करीब 20 वर्ष), दोनों निवासी बघेली टोला, साहित्य नाका, रामनगर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इस चोरी को उन्होंने अपने तीसरे साथी मोहम्मद शाहरुख उर्फ शमीम अनवर (पुत्र निसरूद्दीन, उम्र करीब 25 वर्ष) के साथ मिलकर अंजाम दिया था। तीनों ने मिलकर रात के समय राजकुमार गुप्ता के मकान से बेल्डिंग मशीनें, कटर और लोहे की रिंग्स चुराई थीं। बाद में चोरी का माल आपस में बांट लिया गया, जिसमें सुहेल और करण को मशीनें मिलीं, जबकि शाहरुख लोहे की रिंग्स लेकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गया।

थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बरामद मशीने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

डीएसपी प्रज्ञा पाठक ने इस सफलता पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि रामनगर पुलिस ने तत्परता दिखाकर जिस प्रकार से मामले का तेजी से निपटारा किया, वह प्रशंसनीय है। इससे क्षेत्र में अपराधियों के मन में डर पैदा होगा और आमजन का पुलिस पर भरोसा और भी मजबूत होगा।

स्थानीय लोगों ने भी रामनगर पुलिस की इस सक्रियता और तेज कार्रवाई की सराहना की है। इस मामले में पुलिस द्वारा की गई तेज और पेशेवर जांच ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि अपराध कर बच निकलना अब आसान नहीं रहा।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में थायरॉइड सर्जरी कार्यशाला संपन्न, 20 ऑपरेशन हुए सफल

मिर्जापुर: विंध्य पंडा समाज ने मारपीट के बाद सात लोगों को 15 दिन के लिए किया निष्कासित

चंदौली: सैयदराजा/एक पेड़ मां के नाम, तालाब किनारे रोपा गया फलदार पौधा

बसपा नेता हत्याकांड: दो पत्रकार जांच के घेरे में, धीरज उपाध्याय से जुड़े तार

अलीगढ़: भाजपा कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी