Wed, 01 Oct 2025 22:12:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: शिक्षा और प्रतिभा की धरती काशी ने एक बार फिर अपनी बेटी पर गर्व करने का अवसर पाया है। सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय, खजुरी की मेधावी छात्रा सौम्या गिरी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए टॉप-10 सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
सौम्या गिरी की यह सफलता न केवल उनके परिवार और महाविद्यालय के लिए बल्कि संपूर्ण वाराणसी के लिए गर्व का विषय बन गई है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले सभी विधि महाविद्यालयों के बीच सौम्या का शीर्ष स्थान पाना इस बात का प्रमाण है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
सुधाकर महिला विधि महाविद्यालय इस गौरवपूर्ण क्षण को ऐतिहासिक मान रहा है। महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रभु नारायण दूबे, प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, निदेशक आशीर्वाद दूबे, तकनीकी निदेशक आयुष्मान दूबे एवं प्रशासनिक निदेशक कीर्तिमान दूबे ने संयुक्त रूप से छात्रा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वहीं, महाविद्यालय के हेड डॉ. सुजीत राय, विधि प्रवक्ता डॉ. राजकुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पाण्डेय, डॉ. प्रवीण मिश्रा तथा डा. धम्म प्रिय गौतम ने भी सौम्या को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
सौम्या गिरी ने अपनी सफलता को माता-पिता, गुरुजनों और महाविद्यालय परिवार के आशीर्वाद और समर्थन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि विधि जैसे गंभीर और चुनौतीपूर्ण विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना आसान नहीं था, लेकिन सतत अध्ययन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह संभव हो सका। उन्होंने आगे भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज और देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।
इस उपलब्धि के साथ सौम्या गिरी ने यह साबित कर दिया है कि वाराणसी की बेटियां न केवल संस्कृति और परंपरा की धरोहर हैं, बल्कि शिक्षा, मेहनत और लगन से आधुनिक भारत के उज्ज्वल भविष्य की धुरी भी हैं। उनकी यह सफलता हर उस छात्र-छात्रा के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिश्रम और ईमानदारी से अपने सपनों को साकार करना चाहता है।