Mon, 24 Nov 2025 15:12:03 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: चौबेपुर स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25 और 26 नवंबर को होने वाला समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव और विहंगम योग संत समाज का 102वां वार्षिकोत्सव इस वर्ष और अधिक भव्य होने जा रहा है। यहां 25,000 कुण्डीय महायज्ञ भी आयोजित होगा। आयोजकों और प्रशासन का अनुमान है कि दो दिनों में एक से सवा लाख श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंच सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था और मुख्यालय शिवहरी मीणा ने स्वर्वेद महामंदिर परिसर और आसपास के पूरे क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने यज्ञ कुंड क्षेत्र, मुख्य पंडाल, प्रवेश द्वार, निकास मार्ग, पार्किंग स्थलों, भीड़ की आवाजाही के मार्गों और सड़क कनेक्टिविटी का बारीकी से मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भीड़ बढ़ने की किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया टीम तुरंत सक्रिय हो सके और कंट्रोल रूम के साथ निरंतर संपर्क में रहे। उन्होंने इसके साथ ही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी नेटवर्क को मजबूत करने पर भी जोर दिया।
अपर पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को अवैध पार्किंग पर रोक लगाने, महत्वपूर्ण मार्गों को पूरी तरह साफ रखने, आपातकालीन एंबुलेंस रूट बनाने और पूरे परिसर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए। अग्नि सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा आपातकालीन सुविधा, खोया पाया केंद्र और सहायता डेस्क को भी सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और सादे वर्दी में कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।
कमिश्नरेट वाराणसी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और पार्किंग व्यवस्था का सही उपयोग करें। इसके साथ ही किसी भी अफवाह से बचने और पुलिस व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी सारनाथ विदु सक्सेना, चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
आयोजन समिति और पुलिस प्रशासन दोनों का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं लगभग तैयार हैं और प्रयास यह है कि यह विशाल अध्यात्मिक आयोजन शांतिपूर्वक, सुरक्षित और पूरी तरह सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।