Mon, 22 Dec 2025 19:13:50 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर प्रस्तावित तकनीकी मरम्मत कार्य को लेकर वाराणसी यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। क्रेन सपोर्ट एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत के चलते 23 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक रात्रिकालीन समय में यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन लागू रहेगा। इस अवधि में शहर और आसपास के क्षेत्रों से गुजरने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्र ने बताया कि यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
एडवाइजरी के अनुसार मरम्मत कार्य के दौरान मालवीय पुल पर पूर्ण रूप से यातायात बंद नहीं रहेगा, बल्कि आंशिक आवागमन की अनुमति दी जाएगी। नमो घाट से पड़ाव और पड़ाव से नमो घाट की दिशा में केवल पैदल यात्रियों को आने-जाने की अनुमति होगी। वहीं सामने घाट पुल से दोपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा, हल्के चार पहिया वाहन, एंबुलेंस और शव वाहन ही गुजर सकेंगे। इससे आवश्यक सेवाओं पर न्यूनतम प्रभाव पड़े और आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। सोनभद्र और रामनगर की ओर से वाराणसी शहर में प्रवेश करने या बाहर जाने वाले भारी चार पहिया वाहन, स्कूल बसें, इलेक्ट्रिक बसें, टेम्पो, ट्रैक्टर तथा हल्के-भारी मालवाहक वाहनों का संचालन विश्व सुंदरी पुल के माध्यम से कराया जाएगा। इससे राजघाट पुल पर दबाव कम होगा और मरम्मत कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सकेगा।
सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के मद्देनज़र मरम्मत अवधि में राजघाट पुल से पैदल यात्रियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही लहुराबीर चौराहा से मालवीय चौराहा की ओर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए विश्व सुंदरी पुल और डाफी टोल प्लाजा के बीच स्थित लोडिंग अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों और एंबुलेंस को जाम से राहत दिलाना है, ताकि आपात सेवाएं बिना किसी बाधा के संचालित हो सकें।
चंदौली से वाराणसी और वाराणसी से चंदौली की ओर आने-जाने वाले हल्के और भारी मालवाहक वाहन तथा बसें रामनगर चौराहे से होकर टेढ़ा नाला, विश्व सुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा, अमरा अखरी, मोहन सराय, चंदौली और पंडेपाड़ा सिरगोई मार्ग का उपयोग करेंगी। यह मार्ग वैकल्पिक रूप से निर्धारित किया गया है, जिससे दोनों जिलों के बीच यातायात संतुलित बना रहे।
यातायात संचालन की जिम्मेदारी कोतवाली, रामनगर और लंका सर्किल के यातायात प्रभारी अधिकारियों को सौंपी गई है। ये अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर आपसी समन्वय के साथ यातायात व्यवस्था संभालेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहेंगे। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें, धैर्य बनाए रखें और यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करें।
यातायात से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर 917317202020 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही यातायात व्यवस्था को पुनः सामान्य कर दिया जाएगा और इस दौरान जनता की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।