वाराणसी: नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप

वाराणसी के भगवानपुर में तीन महीने पहले शादी हुई 23 वर्षीय प्रतिभा सिंह उर्फ गुंजन ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, परिजनों का दावा है कि यह दहेज हत्या है और शव को आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Thu, 24 Jul 2025 09:37:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 23 वर्षीय विवाहिता प्रतिभा सिंह उर्फ गुंजन ने अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रतिभा की शादी महज तीन महीने पहले 21 अप्रैल 2024 को राहुल राय से हुई थी। वह रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर बसंतपट्टी की रहने वाली थी। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित दहेज हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

प्रतिभा के भाई प्रिंस सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बहन को लगातार दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि उसकी हत्या कर शव को कमरे के पंखे की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटका दिया गया ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कमरे में लगे पंखे की ऊंचाई महज चार फीट थी और उसका बिजली कनेक्शन काटा गया था ताकि पंखा चलाया न जा सके।

परिवार को इस घटना की सूचना सबसे पहले प्रतिभा के देवर शुभम ने शाम 6 बजे फोन कर दी। उन्होंने मृतका की मां सीमा सिंह को बताया कि उनकी बहू ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही प्रतिभा के परिजन मौके पर पहुंचे और स्थिति देख पूरी तरह टूट गए। मृतका की मां सीमा सिंह ने बताया कि प्रतिभा डेढ़ माह की गर्भवती थी और वह अपनी शादी से खुश नहीं थी। उन्होंने बेटी की हत्या का सीधा आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया और कहा कि उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर मारा गया है।

लंका थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची गई है।

फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतका के मायके पक्ष न्याय की मांग पर अडिग हैं और प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी