पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक वकील पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब वकील सुनील पाल अपने एक साथी और बच्चों के साथ अमृतसर से अजनाला की ओर लौट रहे थे। अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हालांकि सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए वकील ने अपनी जान और परिवार की सुरक्षा करते हुए कार को तेज रफ्तार से भगाया और सीधे थाने के भीतर पहुंच गए। इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सुनील पाल अपने वाहन से जैसे ही अजनाला के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी एक कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में दो कारें और एक बाइक सवार उनके वाहन के आसपास आ गए। इससे पहले कि सुनील कुछ समझ पाते बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर सड़क पर अफरातफरी मच गई। वकील के साथ वाहन में बच्चे भी मौजूद थे जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की लेकिन सुनील पाल ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने तुरंत अपनी कार की रफ्तार बढ़ाई और बिना समय गंवाए सीधे नजदीकी थाने की ओर वाहन मोड़ दिया। कुछ ही मिनटों में वह थाने के अंदर कार लेकर पहुंच गए। थाने के भीतर पहुंचते ही हमलावरों ने उनका पीछा छोड़ दिया और अपने वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना से वकील और उनके साथ मौजूद बच्चों में गहरा डर देखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी हिमांशु भगत ने बताया कि फायरिंग की इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने वकील को निशाना क्यों बनाया। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।
इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े वकील पर हुई फायरिंग ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि यदि वकील समय रहते थाने न पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है और हर पहलू से घटना की पड़ताल की जा रही है।
