समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पति प्रतीक यादव के साथ तलाक को लेकर चल रही चर्चाओं को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है। गुरुवार को उन्होंने सार्वजनिक रूप से इन अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनके वैवाहिक और पारिवारिक रिश्ते पूरी तरह मजबूत हैं और निजी जीवन को लेकर फैल रही खबरें साजिश के तहत फैलाई जा रही हैं। अपर्णा यादव ने कहा कि इस तरह की बातें उन्हें राजनीतिक और सामाजिक रूप से कमजोर करने की मंशा से सामने लाई जा रही हैं।
अपर्णा यादव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनके और उनके पति के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और परिवार के भीतर सब कुछ सामान्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वह राजनीतिक और पारिवारिक दोनों स्तरों पर मजबूती से आगे बढ़ रही हैं। उनके अनुसार कुछ ताकतें जानबूझकर रिश्तों में दरार दिखाने की कोशिश कर रही हैं ताकि उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों की पहचान वह कर चुकी हैं और समय आने पर पूरे सच को सामने लाया जाएगा।
अपर्णा यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी भी प्रकार के दबाव से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई महिला अपने विचारों पर अडिग रहती है और गलत के सामने झुकने से इनकार करती है तो उसे बदनाम करने का रास्ता अपनाया जाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि पारिवारिक बिखराव दिखाने की कोशिशें सफल नहीं होंगी और वह हर परिस्थिति का मजबूती से सामना करेंगी। उनके अनुसार निजी जीवन को हथियार बनाकर राजनीतिक छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है लेकिन सच्चाई और आत्मविश्वास के साथ वह आगे बढ़ती रहेंगी।
अपर्णा यादव ने यह भी कहा कि उनकी बढ़ती राजनीतिक सक्रियता कई लोगों को असहज कर रही है। उन्होंने दावा किया कि हाल के समय में मुंबई चुनाव में उनकी सक्रिय भूमिका और वहां मिली सफलता के बाद से ही उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। इसके अलावा केजीएमयू से जुड़े एक गंभीर मामले में पीड़िता के पक्ष में खुलकर सामने आने और महिला आयोग के माध्यम से कार्रवाई कराने के बाद भी उनके खिलाफ साजिशें तेज हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम केवल निजी नहीं बल्कि सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर दबाव बनाने की कोशिश का हिस्सा है।
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रतीक यादव की ओर से किया गया एक पोस्ट चर्चा का विषय बना था। इस पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव पर पारिवारिक रिश्तों को तोड़ने जैसे आरोप लगाए थे और अलग होने की बात कही थी। इसी पोस्ट के बाद तलाक की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था और सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मच गई थी। हालांकि अपर्णा यादव के ताजा बयान के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है।
अपर्णा यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ पूरी तरह मजबूत हैं और किसी भी तरह की अफवाह या साजिश उन्हें डगमगा नहीं सकती। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में सच्चाई सामने आएगी और अफवाहों की राजनीति करने वालों को करारा जवाब मिलेगा। उनके इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि तलाक की खबरों को लेकर जो भी चर्चाएं चल रही थीं उन्हें उन्होंने पूरी तरह खारिज कर दिया है और इसे अपने खिलाफ रची गई एक साजिश करार दिया है।
