News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

अस्सी घाट पर दीपावली के दूसरे दिन भव्य गंगा आरती, आतिशबाजी से जगमगाया आसमान

अस्सी घाट पर दीपावली के दूसरे दिन भव्य गंगा आरती, आतिशबाजी से जगमगाया आसमान

दीपावली के दूसरे दिन काशी के अस्सी घाट पर भव्य गंगा आरती के साथ हुई 15 मिनट की शानदार आतिशबाजी ने हजारों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दीपावली के दूसरे दिन काशी के अस्सी घाट पर अद्भुत नजारा देखने को मिला जब गंगा आरती के दौरान करीब 15 मिनट तक शानदार आतिशबाजी हुई। आसमान रंगीन रोशनी से जगमगा उठा और गंगा के तट पर मौजूद हजारों श्रद्धालु इस दृश्य को देख मंत्रमुग्ध रह गए। हर हर महादेव के जयकारों से पूरा घाट गूंज उठा। इस दौरान आरती में शामिल साधु-संतों, स्थानीय भक्तों और पर्यटकों ने दीपों और आतिशबाजी की चमक के बीच भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।

देश-विदेश से आए पर्यटकों ने इस अद्भुत आयोजन का भरपूर आनंद लिया। कई विदेशी पर्यटक आरती और आतिशबाजी को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए। उनके लिए यह अनुभव भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की गहराई से जुड़ा एक अनूठा क्षण था। घाट पर गंगा की लहरों पर परावर्तित होती रोशनी ने दृश्य को और भी भव्य बना दिया। पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों ही इस अनोखी दिव्य छटा को देखकर भावविभोर हो उठे।

आतिशबाजी करने वालों की भीड़ घाट के एक छोर पर इकट्ठा हुई थी जहां से रंगीन रोशनी लगातार आसमान में फैलती रही। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने पहले से तैयारी की थी और पुलिस बल तैनात रहा ताकि भीड़ में कोई अव्यवस्था न हो। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि दीपावली की रात के बाद गंगा आरती का यह विशेष सत्र श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहता है।

काशी की इस गंगा आरती ने न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं बल्कि विदेश से आए मेहमानों को भी प्रभावित किया। घाट पर बनी दीपमालाएं और आतिशबाजी की रोशनी ने एक अलौकिक दृश्य उत्पन्न किया जिसने हर किसी के मन में आस्था और आनंद का संचार किया। आरती के समापन पर श्रद्धालुओं ने गंगा में दीप प्रवाहित कर भगवान शिव और माता गंगा से सुख-शांति की कामना की।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS