News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह, रामनगरी में तैयारियां तेज, दिव्य होगा माहौल

अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह, रामनगरी में तैयारियां तेज, दिव्य होगा माहौल

अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज, शहर रामधुन से गूंजेगा, माहौल होगा भक्तिमय।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब 25 नवंबर को होने वाला ध्वजारोहरण समारोह पूरे शहर के वातावरण को एक अलग ही दिव्यता और उल्लास से भरने वाला है। रामनगरी में प्रवेश करते ही इस आयोजन की भव्यता का अनुभव साफ महसूस होगा, क्योंकि पूरे शहर को धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक आभा से सुसज्जित करने की विशेष तैयारियां लगातार जारी हैं। समारोह के लिए 22 मीटर लंबी और 11 मीटर चौड़ी विशाल ध्वजा अयोध्या पहुंच चुकी है, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। इसके साथ ही चौराहों पर कुछ दिनों पहले से ही रामधुन का प्रसारण शुरू हो जाएगा ताकि आने वाले सभी लोग इस आध्यात्मिक वातावरण में पहले से ही रम सकें। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर रामधुन लगातार बजती रहेगी और पूरा शहर इस आयोजन की पवित्रता से भर जाएगा।

अयोध्या में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से प्रमुख चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस लगाया गया है। सामान्य दिनों में भी इस सिस्टम पर लगे स्पीकरों से भगवान राम के भजन प्रसारित होते रहते हैं, लेकिन ध्वजारोहण समारोह को यादगार बनाने के लिए इस बार व्यवस्था और अधिक भव्य की जा रही है। अब इन स्पीकरों पर लगातार रामधुन और भजन संचालित होंगे, जिससे हर व्यक्ति इस आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चौराहों की विशेष साज सज्जा की जाए और सभी अंडरपासों को आकर्षक प्रकाश व्यवस्था और थीम आधारित सजावट से तैयार किया जाए ताकि पूरे शहर का वातावरण पूरी तरह उत्सवमय दिखाई दे।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि ध्वजारोहण समारोह प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही भव्य होगा और इसे लंबे समय तक लोग याद रखेंगे। उनका कहना है कि राममंदिर की पूर्णता का यह अवसर पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है और इसका प्रभाव देश विदेश में महसूस किया जाएगा। तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन भी लगातार सक्रिय है और सभी विभागों के साथ समन्वय में काम कर रहा है ताकि किसी भी व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और समारोह के दृष्टिगत सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई और अन्य प्रबंधन से जुड़ी आवश्यकताओं को समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह और एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों को सुनियोजित, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण अनुभव मिले। शहर की सजावट, धार्मिक वातावरण और विशाल ध्वजा का ध्वजारोहण यह सुनिश्चित करेगा कि 25 नवंबर का यह क्षण अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत में हमेशा के लिए दर्ज हो जाए।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS