News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत

जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत

जापान के उत्तरी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है।

जापान: उत्तरी तट पर सोमवार को एक जोरदार भूकंप ने लोगों को दहला दिया। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी है। एजेंसी के अनुसार इसका केंद्र आओमोरी और होक्काइडो के तटीय क्षेत्र के पास स्थित था, जहां झटकों की तीव्रता सबसे अधिक महसूस की गई। भूकंप के बाद कई शहरों में इमारतें हिलती रहीं और लोग घबराकर घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए।

भूकंप के कुछ ही मिनटों बाद एजेंसी ने प्रभावित तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। अधिकारियों के अनुसार समुद्री लहरें लगभग 3 मीटर (करीब 10 फीट) तक ऊंची उठ सकती हैं, जिससे तटीय क्षेत्रों में खतरा बढ़ने की आशंका है। तटीय शहरों में सायरन बजाए गए और प्रशासन ने तत्काल लोगों को ऊंचे और सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की।

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। तटीय शहरों में रेलवे सेवाओं को अस्थायी रूप से रोका गया है और कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कंपन, समुद्र के उफान और आफ्टरशॉक्स की संभावना को देखते हुए सतर्कता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

जापान भूकंपीय गतिविधियों के लिए विश्व के सबसे संवेदनशील देशों में से एक है, और ऐसे में हर बड़े भूकंप के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर आ जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तीव्रता का भूकंप तटीय ढांचों पर प्रभाव डाल सकता है, इसलिए चेतावनियों को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है।

फिलहाल राहत दल पूरी तैयारी में हैं और समुद्र तट के पास बसे इलाकों में लगातार सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक निर्देशों का पालन करें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS