वाराणसी: काशी की आध्यात्मिक नगरी में मंदिरों के नाम पर चल रही उगाही और भक्तों के साथ की जा रही दुर्व्यवहार की शिकायतों पर पुलिस का सख्त रुख जारी है। रविवार को भी पुलिस ने मंदिर परिसरों में सक्रिय ऐसे लोगों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। दशाश्वमेध और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों ने दूसरे दिन भी कार्रवाई करते हुए कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि वे काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिरों में दर्शन कराने के नाम पर भक्तों से मनमाने पैसे वसूलते थे और रकम न देने पर दुर्व्यवहार तक करते थे।
पुलिस की ओर से बताया गया कि शनिवार को 33 लोगों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को भी यह अभियान जारी रखा गया। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि शहर के प्रमुख मंदिरों की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी कारण लगातार अभियान चलाकर अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर नौ सदस्यों की एक विशेष टीम बनाई गई थी, जो लगातार निगरानी कर रही है।
दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को अभियान के दौरान सात आरोपियों को पकड़ा गया। इनकी पहचान:
• गणेश जायसवाल, पुत्र कन्हैया, निवासी टेढ़ीनीम (22 वर्ष)
• अमन कुमार, पुत्र अशोक, निवासी हीरावनपुर सिंधोरा (22 वर्ष)
• कैलाशनाथ पांडेय, पुत्र स्व. पन्नालाल, निवासी नई बस्ती, मंडुवाडीह (40 वर्ष)
• रितेश पांडेय, पुत्र विनोद, निवासी बड़ी पियरी (20 वर्ष)
• वहीद अहमद, पुत्र वकील, निवासी बड़ादेव, गोदौलिया (42 वर्ष)
• रामबली बिंद, पुत्र बोदेलाल, निवासी संकुलधारा पोखरा (25 वर्ष)
• रवि पांडेय, पुत्र केचुलाल, निवासी ढेलवरिया (21 वर्ष) के रूप में हुई है।
इन पर आरोप है कि ये लोग स्वयं को सेवादार या स्थानीय मार्गदर्शक बताकर श्रद्धालुओं को गेट पर रोक लेते थे और विशेष दर्शन कराने के नाम पर अवैध रूप से वसूली करते थे।
कोतवाली पुलिस ने रविवार को काल भैरव मंदिर परिसर से पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले यहां इस तरह की कोई संगठित कार्रवाई नहीं हुई थी। आरोप है कि ये लोग भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के नाम पर पैसे मांगते थे और कई बार उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों पर शांति भंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार लोगों में:
• सोनू कन्नौजिया, निवासी राजमंदिर
• रुद्र उर्फ विवेक, निवासी सिगरा
• संतोष कुमार, निवासी बिरहा, समस्तीपुर, बिहार
• साहिल मिश्रा, निवासी रामघाट
• रंजीत, निवासी दशाश्वमेध
• अभिषेक यादव, निवासी बुलानाला
• विपिन शर्मा, निवासी तेलियाना फाटक
• रोशन ठाकुर, निवासी त्रिपुरा भैरवी घाट
• हर्ष सिंह, निवासी भड़वरा पाल बस्ती, लोहता
• चंद्रलोकीनाथ, निवासी चंदासी, मुगलसराय, चंदौली शामिल है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को यह तर्क दिया कि वे पूजा सामग्री बेचते हैं और कई बार श्रद्धालुओं की सहायता के बहाने उन्हें दर्शन कराने ले जाते हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि यह मदद नहीं बल्कि अवैध वसूली का संगठित नेटवर्क बन चुका था।
पूरे प्रकरण में कुछ सेवादारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस ने महंत परिवार के सदस्यों और कुछ सेवादारों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या मंदिर परिसर में किसी की मिलीभगत से ऐसे लोग सक्रिय थे।
लगातार बढ़ती शिकायतों और मीडिया में मुद्दे के प्रमुखता से उठने के बाद पुलिस प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि मंदिरों की गरिमा और दर्शनार्थियों की सुविधा में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और अनधिकृत रूप से वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार

काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं से उगाही के आरोप में पुलिस ने दूसरे दिन 17 दलालों को गिरफ्तार किया.
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत
जापान के उत्तरी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 09:09 PM
-
वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
वाराणसी में समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व नूतन पर सोशल मीडिया पर मानहानि का केस किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं से उगाही के आरोप में पुलिस ने दूसरे दिन 17 दलालों को गिरफ्तार किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:59 PM
-
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने फर्जी कागजातों से ड्रग लाइसेंस लेकर करोड़ों के अवैध कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो मुख्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:57 PM
-
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया, जहां भव्य स्वागत और पारंपरिक रीति-रिवाजों से अभिनंदन हुआ।
BY : Palak Yadav | 08 Dec 2025, 02:43 PM
