News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

अयोध्या में देर रात दूसरा धमाका, बचाव कार्य में लेखपाल गंभीर घायल, पांच की मौत

अयोध्या में देर रात दूसरा धमाका, बचाव कार्य में लेखपाल गंभीर घायल, पांच की मौत

अयोध्या में पहले धमाके में पांच लोगों की मौत के बाद बचाव कार्य के दौरान दूसरा धमाका हुआ, जिसमें लेखपाल आकाश सिंह घायल हुए।

अयोध्या में देर रात दूसरा धमाका: लेखपाल गंभीर रूप से घायल, पहले पांच की मौत

अयोध्या: भदरसा-भरतकुंड पंचायत के महाराणा प्रताप वार्ड के पगलाभारी गांव में गुरुवार रात हुए भीषण धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पहले हुए धमाके में एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दबकर अपनी जान गंवा चुके थे। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटी पुलिस और अन्य टीमों के बीच करीब रात 11 बजे दूसरा धमाका हुआ, जिसमें लेखपाल आकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पहला धमाका शाम करीब 7.30 बजे रामकुमार उर्फ पारसनाथ के घर में हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि पूरे घर की दीवारें ढह गईं और मकान फिल्मी दृश्य की तरह बिखर गया। आसपास के घरों और लोगों में भय का माहौल फैल गया। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटी थी, तभी दूसरा धमाका हुआ, जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोग और भी अधिक डर गए।

घटना के बाद एचपीसीएल की टीम मौके पर पहुंची और धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए सिलेंडर और अन्य संभावित खतरनाक सामग्री की जांच शुरू कर दी। टीम की निगरानी में जेसीबी से मकान की बुनियाद खोदी जा रही है ताकि मलबे के अंदर और कोई व्यक्ति दबा हुआ तो उसे बचाया जा सके।

ग्रामीणों ने बताया कि रामकुमार परिवार गांव के बाहर नया घर बनाकर रहते थे। धमाके की आवाज सुनते ही पूरा गांव घटनास्थल की ओर दौड़ा। मलबे और धुएं के बीच राहत कार्य चल रहा है। प्रशासन ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है और उनकी हालत गंभीर है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल घटनास्थल पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर नजर रखने और घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS