वाराणसी: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच वाराणसी में हुई एक सड़क दुर्घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। थाना चौबेपुर क्षेत्र में कोहरे के कारण दो गाड़ियों की भिड़ंत ने न केवल सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े किए, बल्कि इस हादसे ने उस रूट पर चल रहे अवैध गो-तस्करी के नेटवर्क का भी पर्दाफाश कर दिया। इस घटना को घोर लापरवाही मानते हुए पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) मोहित अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से बड़ी कार्रवाई की है और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।
हादसा और गो-तस्करी का खुलासा
आपको बताते चले कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों की जांच की गई, तो वहां का दृश्य चौंकाने वाला था। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में गोवंश लदे हुए थे, जिनमें से 3 गोवंशों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि पुलिस की सख्ती के दावों के बावजूद इस रूट का इस्तेमाल गो-तस्कर बेखौफ होकर कर रहे थे। एक साधारण सड़क दुर्घटना ने पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी।
कमिश्नर के आदेशों की अनदेखी पड़ी भारी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, श्री मोहित अग्रवाल पिछले काफी समय से अपराध गोष्ठियों और विभिन्न बैठकों के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश देते आ रहे थे। उनका सख्त आदेश था कि गो-तस्करी पर पूर्णतः प्रभावी रोकथाम लगाई जाए। इसके बावजूद, चौबेपुर क्षेत्र में तस्करों का सक्रिय होना और इस तरह का हादसा होना यह दर्शाता है कि स्थानीय पुलिस स्तर पर निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार दिशा-निर्देश दिए जाने के बाद भी गो-तस्करी पर अंकुश न लगा पाना और तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही न करना थाना प्रभारी की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह था।
इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा पर गिरी गाज
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने कड़ा फैसला सुनाया है। अपने कर्तव्यों में ढिलाई बरतने और गो-तस्करी रोकने में विफल रहने के कारण चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक (SHO) श्री अजीत कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए भी एक सख्त संदेश है कि अपराध नियंत्रण, विशेषकर गो-तस्करी जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इंद्रेश कुमार को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विभाग ने तुरंत नए प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी है। पुलिस लाइन से उप-निरीक्षक (उ0नि0) श्री इंद्रेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष चौबेपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त थानाध्यक्ष के सामने अब इस रूट पर गो-तस्करी को पूरी तरह से बंद कराने और कानून का राज स्थापित करने की बड़ी चुनौती होगी।
वाराणसी: चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत वर्मा को पुलिस आयुक्त ने किया लाइन हाजिर, इंद्रेश कुमार को मिली कमान

वाराणसी के चौबेपुर में कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना से गो-तस्करी का खुलासा हुआ, जिसके बाद कमिश्नर ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: जानलेवा चाइनीज मांझे पर पुलिस का कहर, 202 किलो जब्त 6 गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने मकर संक्रांति से पहले जानलेवा चाइनीज मांझे पर बड़ी कार्रवाई की, 6 गिरफ्तार, 202 किलो मांझा जब्त हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Dec 2025, 12:12 AM
-
वाराणसी: चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत वर्मा को पुलिस आयुक्त ने किया लाइन हाजिर, इंद्रेश कुमार को मिली कमान
वाराणसी के चौबेपुर में कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटना से गो-तस्करी का खुलासा हुआ, जिसके बाद कमिश्नर ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Dec 2025, 10:36 PM
-
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का बड़ा फैसला, UPTET परीक्षा स्थगित, लाखों छात्र प्रभावित
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 29-30 जनवरी को प्रस्तावित UPTET परीक्षा स्थगित की, 15 लाख अभ्यर्थी प्रभावित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Dec 2025, 09:13 PM
-
चंदौली: शोरूम की चमक-दमक के पीछे काली करतूत, मैनेजर पर लगा महिला कर्मियों से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप
चंदौली के एक बाइक शोरूम में दो महिला कर्मियों ने मैनेजर पर यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसके बाद थाने में घंटों ड्रामा चला।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Dec 2025, 09:07 PM
-
वाराणसी: ड्रग सिंडिकेट पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड पर LOC जारी, अब बाबा के बुलडोजर की बारी
वाराणसी पुलिस ने 2000 करोड़ के ड्रग सिंडिकेट के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल और उसके तीन साथियों पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Dec 2025, 07:53 PM
