News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आजमगढ़: तालाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत परिवार में पसरा मातम

आजमगढ़: तालाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत परिवार में पसरा मातम

आजमगढ़ के मेंहनगर में लखरावं पोखरे में स्नान के दौरान 19 वर्षीय दीपक गोंड की डूबने से मौत हो गई, परिवार सदमे में है।

मेंहनगर : कस्बे के वार्ड नंबर 12 लाजपतनगर निवासी 19 वर्षीय दीपक गोंड की बुधवार दोपहर स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा ऐतिहासिक लखरावं पोखरे के महादेव घाट पर हुआ। दीपक अपने कुछ साथियों के साथ करीब दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर स्नान कर रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और ऊपर नहीं आ सका।

साथी युवकों ने तुरंत शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। स्थानीय निवासी सिद्धू सोनकर ने तुरंत जाल डलवाने की व्यवस्था करवाई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दीपक को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत कस्बे के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने आजमगढ़ रेफर कर दिया। सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दीपक छह बहनों का इकलौता भाई था और सराफा दुकान पर काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनों की हालत रो रोकर बेहाल हो गई। आसपास के लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल विपिन मौके पर पहुंचे और डूबने से हुई मौत की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी। ग्रामीणों का कहना है कि लखरावं पोखरे में गहरे गड्ढों के कारण अक्सर खतरा बना रहता है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS