वाराणसी: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में चल रही शीतलहर ने काशी में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में जब आम आदमी का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, ऐसे समय में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र के शिवपुरवा, बजरडीहा एवं नेवादा जैसे सघन आबादी वाले क्षेत्रों में भव्य कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया, जहाँ सैकड़ों असहाय और गरीब परिवारों को ठंड से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कंबल वितरित किए गए।
इस सेवा कार्य के दौरान माहौल पूरी तरह से जनसेवा के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एक भावुक और ओजस्वी विचार व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता केवल राजनीति नहीं, बल्कि समाज सेवा के संकल्प के साथ काम करता है। उन्होंने कहा, "इस कड़ाके की ठंड में हमारे भाजपा कार्यकर्ता जनता-जनार्दन और ठंड के बीच एक मजबूत दीवार की तरह खड़े हैं। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो, इसीलिए निरंतर प्रतिदिन गर्म कंबल और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।" उनका यह कथन वहां उपस्थित जनसमूह के लिए एक बड़ा आश्वासन साबित हुआ।
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने और व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में स्थानीय संगठन और कार्यकर्ताओं ने अपनी महती भूमिका निभाई। शिविर के दौरान महानगर महामंत्री अशोक पटेल और पार्षद श्यामआसरे मौर्य ने वितरण व्यवस्था की कमान संभाली। वहीं, संत रविदास मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर तक सूचना पहुँचाने और वास्तविक जरूरतमंदों की पहचान करने में सहयोग किया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से राजन चौधरी, चुन्नू लाल, गोविंद वर्मा, अमरनाथ पटेल, प्रेम पटेल, प्रजानाथ चौधरी, चन्दन बारी, राजा बिंद, मंगल बिंद, विजय बिंद, राजीव जैन, भरत लाल बिंद, मनीष बिंद, मोती पटेल, पिंटू पाल, अशोक, दिनेश पटेल, बिट्टू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने विधायक की इस पहल को मानवता की सच्ची सेवा बताया और इस भीषण ठंड में गरीबों का सहारा बनने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
वाराणसी: ठंड से जूझते गरीबों के लिए कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बांटे कंबल

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा व बजरडीहा में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
Category: uttar pradesh varanasi breaking news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: VDA का गरजा बुलडोजर, रामनगर-कटारिया में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, दर्ज हुई FIR
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने रामनगर और कटारिया में 52 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर एफआईआर दर्ज की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jan 2026, 11:57 PM
-
वाराणसी: रामनगर बाजार में शिक्षिका का पर्स चोरी, पुलिस की गश्त पर उठे गंभीर सवाल
वाराणसी के रामनगर में दिनदहाड़े शिक्षिका के बैग से नकदी व जरूरी कागजात से भरा पर्स चोरी हुआ, पुलिस गश्त पर सवाल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jan 2026, 07:45 PM
-
वाराणसी: अवैध निर्माण पर वीसी का चाबुक, दो कर्मियों की सेवा समाप्त और जोनल अधिकारी पर कार्रवाई की सिफारिश
वाराणसी वीडीए ने अवैध निर्माण पर कड़ा रुख अपनाते हुए दो कर्मचारियों को बर्खास्त किया और जोनल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 07 Jan 2026, 10:00 PM
-
वाराणसी: PMO कार्यालय में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनीं जनसमस्याएं , दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं, अधिकारियों को शीघ्र समाधान के आदेश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 07 Jan 2026, 09:36 PM
-
वाराणसी: ठंड से जूझते गरीबों के लिए कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बांटे कंबल
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा व बजरडीहा में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 07 Jan 2026, 09:32 PM