बेलाताल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बेलाताल क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम महुआबांध निवासी मलखान पुत्र हरदयाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह सोमवार रात रोज की तरह घर आया था और भोजन करने के बाद सो गया था, लेकिन मंगलवार सुबह जब देर तक नहीं उठा तो परिजन चिंतित हो गए।
मृतक की पत्नी सुधा ने जब कमरे में जाकर देखा तो मलखान अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया। काफी प्रयास के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मलखान की मौत से पत्नी सुधा के साथ साथ उनके तीन बेटे 12 वर्षीय आशीष 9 वर्षीय प्रशांत और 7 वर्षीय जितेंद्र सदमे में हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं, हालांकि अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
सूचना मिलने पर थाना अजनर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
