News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: भदैनी पंप हाउस पर तकनीकी कार्य, दो दिन जलापूर्ति रहेगी बाधित

वाराणसी: भदैनी पंप हाउस पर तकनीकी कार्य, दो दिन जलापूर्ति रहेगी बाधित

भदैनी पंप हाउस पर तकनीकी सुधार के चलते 28-29 दिसंबर को वाराणसी के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

नया साल आने में अब केवल चार दिन शेष हैं और इससे पहले वाराणसी की जनता को दो दिन शुद्ध पेयजल आपूर्ति की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। शहर के भदैनी पंप हाउस पर तकनीकी कार्य के कारण रविवार शाम और सोमवार को कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस अवधि में आम नागरिकों को दैनिक जरूरतों के लिए पानी की व्यवस्था पहले से करनी होगी। जलकल विभाग ने इसे आवश्यक तकनीकी सुधार बताते हुए अस्थायी असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

जलकल सचिव विश्वनाथ के अनुसार भदैनी पंप हाउस पर एआरवी और फ्लोरमीटर लगाने का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य को लेकर विभागीय स्तर पर कई दौर की बैठकें हुईं जिसके बाद 28 और 29 दिसंबर को मेगा ब्लॉक तय किया गया। इस दौरान शहर के अधिकांश हिस्सों में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी जबकि वरुणापार क्षेत्र में सीमित आपूर्ति जारी रखने की योजना है। रविवार शाम से सोमवार तक जलापूर्ति ठप रहने से लोगों को असुविधा हो सकती है।

भदैनी पंप हाउस भदैनी पंप हाउस वाराणसी के भदैनी घाट पर स्थित है और शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। यह पंप हाउस गंगा नदी से पानी खींचकर पूरे शहर तक पहुंचाता है। वर्ष 1907 में स्थापित यह केंद्र समय समय पर तकनीकी उन्नयन और विस्तार से गुजरता रहा है। हाल के वर्षों में नई क्षमता वाले पंप और हर घर तक नल योजना के तहत किए गए कार्यों ने इसे शहर की जल सुरक्षा का अहम आधार बना दिया है।

इस बीच जीएम जलकल अनूप कुमार सिंह ने आम जनता से अपील की है कि रविवार सुबह जब पानी की आपूर्ति हो तब आवश्यक मात्रा में पानी का भंडारण कर लें। उन्होंने कहा कि रविवार शाम से सोमवार सुबह तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी और विभाग की पूरी कोशिश है कि कार्य को समय से पहले पूरा कर जल्द से जल्द सप्लाई बहाल की जा सके। अधिकारियों के अनुसार यह अस्थायी परेशानी भविष्य में बेहतर और नियंत्रित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS