नए साल के स्वागत और वर्ष 2025 की विदाई के अवसर पर काशी में आस्था का सैलाब चरम पर पहुंच गया है। शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा विश्वनाथ दरबार से लेकर दशाश्वमेध क्षेत्र तक फैल गई जिससे पुलिस और प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा। दोपहर तक ही दो लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लिए थे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को लगातार सक्रिय रहकर भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतजाम करने पड़े।
काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का दबाव इतना अधिक रहा कि दोपहर तक प्रशासन भी व्यवस्था संभालने में पूरी तरह जुटा रहा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि नए वर्ष से पहले काशी में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मंदिर परिसर में व्यवस्था बनी रहे। मंदिर क्षेत्र के आसपास पुलिस और यातायात कर्मी सुबह से ही यातायात को सुचारु रखने में लगे रहे ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
नए वर्ष से पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा में स्नान की कामना लेकर लाखों श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। हर कोई चाहता है कि वर्ष की शुरुआत बाबा के दर्शन और गंगा स्नान के साथ हो। इसी आस्था के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर में भीड़ लगातार बढ़ रही है। एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि शनिवार सुबह से दोपहर तक करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर में बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था लागू कर दी गई है और सभी श्रद्धालु उसी निर्धारित मार्ग से होकर झांकी दर्शन कर रहे हैं।
प्रशासन के अनुसार वर्तमान में वही व्यवस्थाएं लागू की गई हैं जो महाकुंभ और सावन के दौरान रहती हैं। सभी श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन की सुविधा दी जा रही है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सभी श्रद्धालु उनके लिए वीवीआईपी हैं लेकिन प्रोटोकॉल से आने वाले लोगों के लिए अलग गेट की व्यवस्था की गई है ताकि सामान्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंदिर प्रशासन की ओर से लगातार एनाउंसमेंट के माध्यम से श्रद्धालुओं को सही गेट और मार्ग की जानकारी दी जा रही है ताकि दर्शन सुगम और सुरक्षित ढंग से हो सके।
दूसरी ओर गंगा घाटों पर भी आस्था का रेला उमड़ा हुआ है। कोहरे और गलन के बीच गंगा में नौकाओं पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। दशाश्वमेध घाट के साथ साथ नमो घाट अस्सी घाट संकटमोचन और सारनाथ क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कई स्थानों पर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। इसका असर यह रहा कि गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक देर रात तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आती रहीं।
नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

नए साल के आगमन पर काशी में आस्था का सैलाब उमड़ा, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए डीपीआर प्रक्रिया शुरू की, जिससे यात्रा तेज होगी और धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 02:10 PM
-
उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
BY : Savan kumar | 27 Dec 2025, 01:59 PM
-
नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
नए साल के आगमन पर काशी में आस्था का सैलाब उमड़ा, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा
मेरठ में फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कोर्ट मैरिज तक पहुंची, लेकिन परिवार ने बहू को नहीं स्वीकारा, मामला परामर्श केंद्र में है।
BY : Pradyumn Kant Patel | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़
नववर्ष के पहले दिन श्रीरामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, दो जनवरी तक सभी पास समाप्त।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:07 PM
