News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर और सुंदरपुर में ₹19.58 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर और सुंदरपुर में ₹19.58 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर और सुंदरपुर में ₹19.58 लाख के सड़क व जल निकासी कार्यों का शिलान्यास किया, वरिष्ठ नागरिकों से कराया पूजन।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में जमीनी स्तर पर विकास की गति को और अधिक रफ्तार देते हुए कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को रामनगर और सुंदरपुर क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत प्रदान की। स्थानीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, विधायक ने कुल ₹19.58 लाख की लागत से तीन महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में जर्जर मार्गों का नवनिर्माण और जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान शामिल है, जिससे हजारों क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन में सुगमता मिलेगी। इस दौरान एक अनूठी परंपरा का निर्वहन करते हुए विधायक ने शिलान्यास का पूजन स्वयं न करके क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के हाथों संपन्न कराया, जो भारतीय संस्कृति और बड़ों के प्रति सम्मान का एक जीवंत उदाहरण बन गया।

विकास कार्यों की शुरुआत रामनगर के गोलाघाट वार्ड से हुई, जहाँ जलजमाव और ऊबड़-खाबड़ रास्तों की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। यहाँ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹12.03 लाख की लागत से पवन मौर्य के आवास से संतोष कुशवाहा के आवास तक 102 मीटर लंबी जल निकासी व्यवस्था और इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ क्षेत्र के वयोवृद्ध नागरिक शीतल प्रजापति के कर-कमलों द्वारा पूजन अर्चन के साथ किया गया। इसके पश्चात, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ने नारियल फोड़कर शुभ कार्य का शंखनाद किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता और मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इसी वार्ड में विकास की दूसरी कड़ी जोड़ते हुए, शिवधार गुप्ता के आवास से ऐतिहासिक रामघाट मंदिर तक जाने वाले मार्ग के लिए ₹5.76 लाख की लागत से 163 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। यहाँ भी परंपरा को निभाते हुए वरिष्ठ नागरिक केशव गुप्ता ने पूजन किया, नंदलाल चौहान ने नारियल फोड़ा और पूर्व सभासद अशोक जायसवाल व पार्षद मोनिका यादव ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर जनता को यह सौगात समर्पित की।

रामनगर के बाद विकास का यह काफिला सुंदरपुर के नेवादा क्षेत्र पहुँचा, जहाँ स्थानीय नागरिकों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। यहाँ संतुष्टि हॉस्पिटल मार्ग पर प्रेम शर्मा के आवास से स्वर्गीय लालजी के आवास तक ₹1.79 लाख की लागत से 47.40 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक रमेश चौरसिया ने विधि-विधान से पूजन किया। मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल ने नारियल फोड़ा, तथा प्रेम पटेल व रामप्रकाश केसरी ने शिलापट्ट का अनावरण किया। शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने राजनीति से परे हटकर आत्मीयता का परिचय दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गों, मातृशक्ति और समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ देकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया, जिससे पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही, जो विकास कार्यों के प्रति जनता के उत्साह को दर्शा रही थी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद लल्लन सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्षों में शत्रुघ्न प्रसाद पटेल, राजेन्द्र शंकर सिंह पटेल व अजय प्रताप सिंह के साथ-साथ सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल गौतम, उदय बिहारी श्रीवास्तव और रितेश राय मौजूद रहे।

इसके अलावा जय सिंह चौहान, कुलदीप सेठ, श्रीमती सीता गुप्ता, महेंद्र पटेल, मनोज विश्वकर्मा, मोती पटेल, बनारसी पटेल, रामनाथ गौड़, पंकज गुप्ता, कुसुम मिश्रा, ज्योति गुप्ता, श्रीमती पूनम देवी, शुभम व वर्षा चौरसिया, प्रवीन व वर्षा मिश्रा, पूजा मिश्रा, श्रीमती ज्योति केशरी, गोविंद, गुलबहार, सोनू विश्वकर्मा, सुरेंद्र पटेल, संजू विश्वनाथ, महेश पटेल, अशोक विश्वकर्मा, सत्यम पटेल, शांता पटेल, कुबेर पटेल, डिबरी (शेरू), पिंटू व बबलू पाल, चंदन पटेल, फूलचंद पटेल, मुन्ना पटेल, लल्लन पटेल, ताराचंद गौड़, आनंद पटेल, राधे पटेल, छेदी, सनी पटेल, गुड्डू पटेल, विनोद पटेल और नखड़ू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS