चंदौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधारी गांव में हुई चोरी और हत्या की सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपी नोहर मुसहर ने मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए फरार होने की कोशिश कर कानून-व्यवस्था को चुनौती दे दी। न्यायालय में पेशी के लिए ले जाते समय आरोपी ने एसआई की सरकारी पिस्टल छीन ली और पुलिस वाहन से कूदकर भाग निकला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ की स्थिति बन गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सैयदराजा थाने की पुलिस आरोपी नोहर मुसहर को न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही पुलिस वाहन भारतमाला परियोजना के तहत बने नेशनल हाईवे के पास सर्विस रोड से गुजर रहा था, उसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर एसआई रामकुमार दुबे की पिस्टल छीन ली और फरार हो गया। आरोपी के भागते ही पुलिस टीम में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद सैयदराजा थाना और चंदौली कोतवाली की पुलिस टीमों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली चंदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की सरकारी गाड़ी पर जा लगी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी नोहर मुसहर के दाहिने पैर में गोली लगी। इस दौरान सैयदराजा थाने का एक सिपाही विरेश भी घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू में ले लिया। घायल आरोपी और सिपाही को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि यह पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की मध्य रात्रि हुई एक दर्दनाक घटना से जुड़ा है। गांव में चोरों का एक गिरोह चोरी की नीयत से घुसा था। दो घरों में चोरी करने के बाद जैसे ही चोर मुन्ना राम के घर में दाखिल हुए, घरवालों की नींद खुल गई। शोर मचने पर चोर भागने लगे। इसी दौरान मुन्ना राम का पुत्र मोनू उनका पीछा करते हुए खेत तक पहुंच गया, जहां उसने एक आरोपी को पकड़ लिया।
बताया जाता है कि मोनू द्वारा एक आरोपी को पकड़े जाने से बौखलाए उसके साथी ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली मोनू के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नोहर मुसहर के रूप में हुई थी, जिसे पुलिस ने उपचार के बाद थाने में हिरासत में ले लिया था।
सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी नोहर मुसहर को न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी उसने एसआई की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही सैयदराजा थाना और चंदौली कोतवाली की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान आरोपी और एक सिपाही घायल हुए हैं। आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दिनदहाड़े पुलिस अभिरक्षा से फरारी की कोशिश और फिर मुठभेड़ की यह घटना न केवल जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई भी सामने आई है। एक ओर जहां आरोपी ने कानून से बचने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने संयम और साहस के साथ हालात पर काबू पाते हुए उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
चंदौली: फिल्मी अंदाज़ में फरारी की कोशिश, पुलिस मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चंदौली में न्यायालय ले जाते समय हत्या के आरोपी नोहर मुसहर ने एसआई की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया।
Category: uttar pradesh chandauli crime
LATEST NEWS
-
दिल्ली : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बिजली मौलिक अधिकार, किराएदार को नहीं कर सकते वंचित
दिल्ली हाई कोर्ट ने बिजली को अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार बताया, मकान-मालिक विवाद में किराएदार की बिजली नहीं काट सकते।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 11:15 PM
-
लुधियाना में नशे के इंजेक्शन से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में
लुधियाना के सुंदर नगर में नशे के इंजेक्शन से एक युवक की मौत हो गई, परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार किया।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 11:09 PM
-
वाराणसी: बंद कमरे में आमने-सामने लटकते मिले पति-पत्नी के शव, मासूम बेटियों की उजड़ गई दुनियां
वाराणसी में एक बंद कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे पर लटकते मिले, जिससे उनकी दो मासूम बेटियां अनाथ हो गईं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Dec 2025, 10:03 PM
-
आगरा: दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक को दो किमी तक घसीटा
आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्कॉर्पियो ने दो युवकों को टक्कर मारी, बाइक को दो किमी तक घसीटा, चालक मौके से फरार।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 09:56 PM
-
लोकसभा में मनरेगा के नाम और प्रावधानों में बदलाव को लेकर सियासी घमासान तेज
केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम और प्रावधान बदलने संबंधी संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया, विपक्ष ने जताई आपत्ति।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 09:42 PM
