News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लुधियाना में नशे के इंजेक्शन से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में

लुधियाना में नशे के इंजेक्शन से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में

लुधियाना के सुंदर नगर में नशे के इंजेक्शन से एक युवक की मौत हो गई, परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार किया।

लुधियाना : डाबा क्षेत्र स्थित सुंदर नगर इलाके में मंगलवार को नशे से जुड़ी एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां इंजेक्शन के जरिये नशा करने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसविंदर उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना डाबा की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। हालांकि परिवार ने गहरे सदमे के बीच पुलिस से किसी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने का आग्रह किया है, फिर भी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाबा थाना प्रभारी कुलवंत कौर के अनुसार पुलिस को सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि एक खाली प्लाट में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक जसविंदर मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहा था। मंगलवार सुबह वह घर से निकला था और इसी दौरान इलाके के एक खाली प्लाट में पहुंच गया, जहां पहले से पड़ी एक इस्तेमाल की हुई सिरिंज को उसने अपने हाथ में लगा लिया। इसके कुछ ही समय बाद उसे अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जसविंदर अपने परिवार का इकलौता बेटा था। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने फिलहाल पुलिस को कोई लिखित बयान नहीं दिया है और किसी तरह की कार्रवाई से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि परिवार की स्थिति को देखते हुए संवेदनशीलता बरती जा रही है, लेकिन क्षेत्र में नशे की समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस प्लाट में यह घटना हुई, वहां लंबे समय से नशेड़ियों का आना जाना लगा रहता है। प्लाट में नशे के इंजेक्शन, सिरिंज और पन्नियां खुलेआम पड़ी रहती हैं। लोगों का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस की नियमित गश्त नहीं होती, जिससे नशेड़ी बेखौफ होकर वहां नशा करते हैं। इलाके के कई लोग इस समस्या से परेशान हैं, लेकिन डर और सामाजिक दबाव के कारण खुलकर सामने आने से बचते हैं।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जसविंदर पहले नशे का आदी रह चुका था और हाल ही में नशा छुड़ाओ केंद्र से वापस लौटा था। उसने नशा छोड़ दिया था, लेकिन बेरोजगारी और निजी जीवन से जुड़ी परेशानियों के कारण वह डिप्रेशन में चला गया था। पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल एक मौत का नहीं, बल्कि क्षेत्र में फैले नशे के नेटवर्क और उससे जुड़ी सामाजिक समस्या की ओर भी इशारा करता है। प्रशासन की ओर से इस इलाके पर नजर रखने और आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: punjab ludhiana crime

News Report Youtube Channel

LATEST NEWS