News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: बंद कमरे में आमने-सामने लटकते मिले पति-पत्नी के शव, मासूम बेटियों की उजड़ गई दुनियां

वाराणसी: बंद कमरे में आमने-सामने लटकते मिले पति-पत्नी के शव, मासूम बेटियों की उजड़ गई दुनियां

वाराणसी में एक बंद कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे पर लटकते मिले, जिससे उनकी दो मासूम बेटियां अनाथ हो गईं।

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर दुर्गावती गांव में एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के एक घर के बंद कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे से लटकते मिले। दोनों ने कथित तौर पर एक-दूसरे के लिए फंदा तैयार किया और फिर उससे लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कमरे के भीतर पति और पत्नी के शव आमने-सामने लटक रहे थे, यह दृश्य देखकर हर कोई सिहर उठा।

घटना का खुलासा तब हुआ, जब घर में मासूम बच्ची के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। लोगों ने आवाज देकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आशंका होने पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा, तो अंदर का मंजर देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल इसकी सूचना गांववालों ने पुलिस को दी।

मृतकों की पहचान सनी देवल राजभर (26) और उनकी पत्नी चांदनी राजभर (25) के रूप में हुई है। दोनों अपनी दो बेटियों आदिति (7) और काजल (3) के साथ इसी घर में रहते थे। बताया गया कि मंगलवार दोपहर बड़ी बेटी आदिति स्कूल से घर लौटी, तो दरवाजा बाहर से खुला मिला। अंदर जाने पर माता-पिता कहीं नजर नहीं आए। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी जब दोनों नहीं मिले, तो बच्ची रोने-चिल्लाने लगी। उसी दौरान पड़ोसी वहां पहुंचे और सच्चाई सामने आई।

सूचना मिलने पर सनी के चचेरे भाई ने चाकू से फंदा काटकर दोनों को नीचे उतारा। इसके बाद पास के अस्पताल से डॉक्टर रामबली को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में चौबेपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिवार वालों के अनुसार, सनी देवल चाट-फुल्की और फास्ट फूड की छोटी दुकान चलाता था। उसके पिता शिवकुमार राजभर लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पर किसी तरह का कर्ज या घरेलू विवाद नहीं था। ऐसे में पति-पत्नी द्वारा यह कदम उठाने की वजह किसी को समझ नहीं आ रही है। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

घर में मातम पसरा है, सनी की मां तीजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दोनों मासूम बेटियां अपने माता-पिता को खोने के बाद बदहवास हैं। आदिति और काजल की आंखों में सवाल हैं, जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। गांव में हर चेहरा गमगीन है और लोग इस त्रासदी पर विश्वास नहीं कर पा रहे।

प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन कुछ बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। परिजनों के अनुसार, घर का दरवाजा बाहर से खुला था, इसलिए पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

यह घटना न सिर्फ एक परिवार के उजड़ने की कहानी है, बल्कि समाज के लिए भी एक गहरा सवाल छोड़ गई है, कि आखिर किन परिस्थितियों ने हंसते-खेलते परिवार को इस खौफनाक फैसले तक पहुंचा दिया। पूरे गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS