सोनभद्र: अनुसूचित जनजाति समाज की महिलाओं से विवाह और संबंधों के माध्यम से उनकी जमीनें हड़पने के आरोपों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। एक प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण पर जिला प्रशासन से विस्तृत आख्या तलब की है। मुख्यमंत्री स्तर पर संज्ञान के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है और मामले की तथ्यात्मक जांच शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वागीश कुमार शुक्ल ने दुद्धी उपजिलाधिकारी से मामले की रिपोर्ट मंगाई है। इसी क्रम में अधिवक्ता के साथ प्रशासन के समक्ष पहुंचीं रजिया और नन्हकी के बयान भी दर्ज किए गए। बयान के दौरान सामने आया कि अनुसूचित जनजाति की जमीनों की खरीद-बिक्री से जुड़ी गतिविधियां हुई हैं, जिनकी जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों और दस्तावेजों को संकलित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र ही मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
इस प्रकरण को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में मामला ला चुके हैं। दो नवंबर को लोक भवन में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपते हुए बताया था कि बघाडू और आसपास के इलाकों में कुछ लोग अनुसूचित जनजाति समाज की महिलाओं से विवाह या संबंध बनाकर उनकी जमीनें अपने नाम कर रहे हैं। आरोप यह भी लगाया गया कि जमीनों की बिक्री बेहद कम मूल्य के स्टांप पर दर्शाई जा रही है और इसके बाद बाहर से आए कुछ परिवारों को वहां बसाया जा रहा है। इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए।
प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और इसमें कानून के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जमीन से जुड़े दस्तावेजों, रजिस्ट्री, स्टांप और संबंधित व्यक्तियों के बयानों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में रिपोर्ट तैयार की जा रही है और एक-दो दिन के भीतर इसे आगे भेज दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री स्तर पर सख्ती के बाद अब सबकी नजर प्रशासनिक रिपोर्ट पर टिकी है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जनजातीय समाज से जुड़े इस मामले में सरकार की गंभीरता ने संकेत दिया है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनजातीय समुदाय के अधिकारों और उनकी जमीनों की पूरी तरह सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सोनभद्र: जनजातीय महिलाओं की जमीन हड़पने पर सीएम योगी सख्त, प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

सोनभद्र में जनजातीय महिलाओं से विवाह कर जमीन हड़पने के आरोपों पर सीएम योगी ने जांच के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh breaking news sonbhadra
LATEST NEWS
-
वाराणसी के अस्सी घाट पर हांगकांग एक्सप्रेस कैफे का भव्य शुभारंभ
वाराणसी के अस्सी घाट क्षेत्र में ‘हांगकांग एक्सप्रेस’ कैफे की शानदार शुरुआत हुई, जहां किफायती दामों में स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध हैं।
BY : Palak Yadav | 17 Dec 2025, 02:14 PM
-
वाराणसी: डाफी में मारपीट मामले पर पीड़ित ने पुलिस पर लगाए निष्पक्षता के आरोप
डाफी मारपीट केस में राकेश यादव ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई व अनदेखी का आरोप लगाया, प्रेस वार्ता में जताई नाराजगी।
BY : Savan kumar | 17 Dec 2025, 01:37 PM
-
वाराणसी: काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों का प्रदर्शन हुआ समाप्त, प्रबंधन ने मानीं नौ प्रमुख मांगें
तीन दिन से जारी विरोध के बाद काशी इंस्टिट्यूट में छात्रों की नौ प्रमुख मांगों पर सहमति बनी, धरना समाप्त
BY : Pradyumn Kant Patel | 17 Dec 2025, 01:08 PM
-
वाराणसी में पछुआ हवाओं और घने कोहरे से बढ़ी ठंड, तापमान में आई गिरावट
वाराणसी में पछुआ हवाओं और घने कोहरे के चलते तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा दर्ज किया गया है।
BY : Pradyumn Kant Patel | 17 Dec 2025, 01:01 PM
-
वाराणसी: नगर निगम ने मच्छर नियंत्रण के लिए कोल्ड फॉगिंग व ड्रोन तकनीक अपनाई
वाराणसी नगर निगम मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु कोल्ड फॉगिंग और ड्रोन से एंटी लार्वा छिड़काव करेगा।
BY : Palak Yadav | 17 Dec 2025, 12:50 PM
