News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

उन्नाव: ड्रीम इलेवन प्रमोटर अनुराग द्विवेदी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, संपत्ति मामले में छापेमारी

उन्नाव: ड्रीम इलेवन प्रमोटर अनुराग द्विवेदी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, संपत्ति मामले में छापेमारी

ईडी ने ड्रीम इलेवन प्रमोटर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्नाव में छापेमारी की, कई ठिकानों पर जांच जारी।

नवाबगंज (उन्नाव ) : आय से अधिक संपत्ति के मामले में फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफार्म ड्रीम इलेवन से जुड़े प्रमोटर और कंटेंट क्रिएटर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह ईडी की 16 सदस्यीय टीम ने अजगैन थाना क्षेत्र के भितरेपार खजूर गांव स्थित उनके पैतृक आवास के साथ साथ नवाबगंज कस्बे में मौजूद हार्डवेयर दुकान और मेडिकल स्टोर पर एक साथ छापेमारी की। इसी क्रम में टीम ने नवाबगंज में रह रहे उनके चाचा पप्पू द्विवेदी के घर पर भी जांच की। पूरी कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने सुरक्षा घेरा बनाए रखा और किसी भी बाहरी व्यक्ति को आसपास आने नहीं दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार ईडी की टीम सुबह करीब छह बजे दस वाहनों के काफिले के साथ गांव पहुंची। टीम दो हिस्सों में बंटी हुई थी। एक दल सीधे अनुराग द्विवेदी के पैतृक घर पहुंचा, जहां परिवार के सदस्यों को अंदर रहने के निर्देश देकर बाहर से गेट बंद करा दिया गया। मौके पर सीआरपीएफ का जवान तैनात किया गया, जिसने पूरे समय इलाके में आवाजाही पर रोक लगाए रखी। वहीं दूसरा दल नवाबगंज कस्बे में उनके चाचा के आवास पर पहुंचा, जहां ताला लगा होने के कारण जवानों ने वहीं डेरा डाल दिया। दोपहर करीब बारह बजे पप्पू द्विवेदी के पहुंचने पर ताला खोला गया और इसके बाद ईडी की टीम ने अंदर जाकर जांच शुरू की।

छापेमारी की पूरी प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया। टीम के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और फोटोग्राफी से भी साफ इनकार कर दिया। देर शाम तक जांच चलती रही। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी गहन जांच की। यह भी चर्चा है कि अनुराग द्विवेदी के लखनऊ स्थित फ्लैट पर भी समानांतर रूप से छापेमारी की गई है, जहां से कुछ डिजिटल साक्ष्य जुटाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

ग्रामीणों और कस्बे में चर्चा है कि अनुराग द्विवेदी ने लगभग बीस दिन पहले दुबई के एक क्रूज में भव्य तरीके से शादी की थी, जिसमें गांव और नवाबगंज के करीब तीस लोगों को वह अपने खर्च पर दुबई लेकर गया था और उनके आने जाने की पूरी व्यवस्था भी की गई थी। इसी को लेकर आय के स्रोतों और कथित तौर पर ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े लेनदेन की जांच की जा रही है। हालांकि ईडी की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इस मामले में सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी ने अनुराग द्विवेदी और उनके चाचा के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान स्थानीय पुलिस से किसी प्रकार की सहायता नहीं ली गई। जांच पूरी होने के बाद ही मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS