News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में धोखाधड़ी का मामला: परिचित ने दूसरे की आईडी पर कराया स्मार्टफोन फाइनेंस, किस्त न भरने पर खुला राज

वाराणसी में धोखाधड़ी का मामला: परिचित ने दूसरे की आईडी पर कराया स्मार्टफोन फाइनेंस, किस्त न भरने पर खुला राज

वाराणसी में दोस्त ने पहचान पत्र का दुरुपयोग कर स्मार्टफोन फाइनेंस कराया, पैसे वापस मांगने पर धमकी मिली, पुलिस ने केस दर्ज किया।

वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने परिचित पर पहचान पत्र का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित विकास कुमार पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अक्टूबर 2024 में वे लखनऊ गए थे और वहां सत्तनपुर निवासी लालू प्रसाद के साथ ठहरे थे। इसी दौरान लालू ने उनकी जानकारी के बिना उनके पहचान पत्र का उपयोग करते हुए एक नया स्मार्टफोन फाइनेंस करा लिया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब फाइनेंस कंपनी ने किस्त न चुकाने पर विकास कुमार के नाम पर नोटिस भेजा। नोटिस प्राप्त होते ही उन्हें धोखाधड़ी का संदेह हुआ और जांच करने पर पूरी सच्चाई सामने आई। खुद पर लगे बकाया को खत्म करने के लिए विकास ने 27,160 रुपये की पूरी राशि अपनी जेब से जमा कर दी, ताकि किसी तरह की वित्तीय कार्रवाई से बचा जा सके।

विकास ने आगे बताया कि जब उन्होंने 5 अगस्त 2025 को आरोपी लालू प्रसाद से अपना पैसा वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लालू प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने से जुड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की सत्यता की जांच के लिए सभी दस्तावेज और फाइनेंस कंपनी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में जागरूकता जरूरी है ताकि किसी की निजी पहचान का गलत इस्तेमाल न हो सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS