लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नारकोटिक और कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले नेटवर्क पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने एक बड़े छापेमारी अभियान के तहत कार्रवाई की है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सीधी निगरानी में लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली समेत प्रदेश के 13 जिलों में औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीमों ने एक साथ छापे मारे।
इस अभियान की शुरुआत लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेसर्स इधिका लाइफसाइंसेज और मेसर्स आर्पिक फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड से हुई। जांच में पता चला कि इन फर्मों द्वारा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप भंडारित किया जा रहा था। फर्मों के मालिक मनोहर जैसवाल गुजरात से संचालन कर रहे थे और वहां से बड़े पैमाने पर तैयार कोडिनयुक्त सिरप लखनऊ और अन्य जिलों में भेजा जा रहा था। कई जगहों से नारकोटिक दवाओं से संबंधित अभिलेख जब्त किए गए और कुछ फर्में बंद पाई गईं।
सीतापुर स्थित मेसर्स नैमिस धाम मेडिकल स्टोर से 2600 बोतलों की खरीद का रिकॉर्ड मिला, जबकि मौके पर केवल 1000 बोतलें पाई गईं। फर्म को तुरंत सील कर थाने को सूचना दी गई। छापेमारी में अन्य फर्मों में मेसर्स नोवोन लाइफसाइंसेज, मेसर्स शुभाष मेडिकल एजेंसी, मेसर्स एमजेएस एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रिलायंस फार्मास्यूटिकल्स, मेसर्स मेड्रेट फार्मास्यूटिकल्स, मेसर्स पलास फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स श्री श्याम फार्मा शामिल थीं।
शुभाष मेडिकल एजेंसी की जांच में यह भी सामने आया कि खरीदी गई कफ सिरप को अन्य मेडिकल स्टोर्स को बेचा गया था, जिनमें से कुछ के लाइसेंस पहले ही निरस्त थे और संचालक जेल में बंद थे। नोवोन लाइफसाइंसेज कई दिन पहले बंद हो चुकी थी जबकि पलास फार्मास्यूटिकल का लाइसेंस पहले से निलंबित था।
औषधि विभाग ने बताया कि सभी संदिग्ध फर्मों की जांच अभी जारी है। जब्त किए गए दस्तावेज और रिकॉर्ड्स के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया कि नारकोटिक औषधि
यूपी में कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई, 13 जिलों में छापेमारी

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने यूपी के 13 जिलों में कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई पर छापा मारा, कई फर्में सील हुईं।
Category: uttar pradesh crime health
LATEST NEWS
-
जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत
जापान के उत्तरी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 09:09 PM
-
वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
वाराणसी में समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व नूतन पर सोशल मीडिया पर मानहानि का केस किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं से उगाही के आरोप में पुलिस ने दूसरे दिन 17 दलालों को गिरफ्तार किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:59 PM
-
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने फर्जी कागजातों से ड्रग लाइसेंस लेकर करोड़ों के अवैध कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो मुख्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:57 PM
-
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया, जहां भव्य स्वागत और पारंपरिक रीति-रिवाजों से अभिनंदन हुआ।
BY : Palak Yadav | 08 Dec 2025, 02:43 PM
