लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नारकोटिक और कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले नेटवर्क पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने एक बड़े छापेमारी अभियान के तहत कार्रवाई की है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सीधी निगरानी में लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली समेत प्रदेश के 13 जिलों में औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीमों ने एक साथ छापे मारे।
इस अभियान की शुरुआत लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेसर्स इधिका लाइफसाइंसेज और मेसर्स आर्पिक फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड से हुई। जांच में पता चला कि इन फर्मों द्वारा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप भंडारित किया जा रहा था। फर्मों के मालिक मनोहर जैसवाल गुजरात से संचालन कर रहे थे और वहां से बड़े पैमाने पर तैयार कोडिनयुक्त सिरप लखनऊ और अन्य जिलों में भेजा जा रहा था। कई जगहों से नारकोटिक दवाओं से संबंधित अभिलेख जब्त किए गए और कुछ फर्में बंद पाई गईं।
सीतापुर स्थित मेसर्स नैमिस धाम मेडिकल स्टोर से 2600 बोतलों की खरीद का रिकॉर्ड मिला, जबकि मौके पर केवल 1000 बोतलें पाई गईं। फर्म को तुरंत सील कर थाने को सूचना दी गई। छापेमारी में अन्य फर्मों में मेसर्स नोवोन लाइफसाइंसेज, मेसर्स शुभाष मेडिकल एजेंसी, मेसर्स एमजेएस एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रिलायंस फार्मास्यूटिकल्स, मेसर्स मेड्रेट फार्मास्यूटिकल्स, मेसर्स पलास फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स श्री श्याम फार्मा शामिल थीं।
शुभाष मेडिकल एजेंसी की जांच में यह भी सामने आया कि खरीदी गई कफ सिरप को अन्य मेडिकल स्टोर्स को बेचा गया था, जिनमें से कुछ के लाइसेंस पहले ही निरस्त थे और संचालक जेल में बंद थे। नोवोन लाइफसाइंसेज कई दिन पहले बंद हो चुकी थी जबकि पलास फार्मास्यूटिकल का लाइसेंस पहले से निलंबित था।
औषधि विभाग ने बताया कि सभी संदिग्ध फर्मों की जांच अभी जारी है। जब्त किए गए दस्तावेज और रिकॉर्ड्स के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया कि नारकोटिक औषधि
यूपी में कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई, 13 जिलों में छापेमारी

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने यूपी के 13 जिलों में कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई पर छापा मारा, कई फर्में सील हुईं।
Category: uttar pradesh crime health
LATEST NEWS
-
लखनऊ: शादी टूटने से आहत युवक ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
लखनऊ में प्रेम संबंध टूटने और पुलिस कार्रवाई न होने से आहत युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया, गंभीर हालत में भर्ती।
BY : Tanishka upadhyay | 13 Oct 2025, 02:46 PM
-
दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा पर सवाल
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा पर नई बहस छिड़ी।
BY : Tanishka upadhyay | 13 Oct 2025, 02:22 PM
-
BHU ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अपनी पहचान, DU और JNU को पछाड़ा
टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में BHU देश में 5वें सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में उभरा, वैश्विक स्तर पर 501-600वीं श्रेणी में स्थान बनाया।
BY : Garima Mishra | 13 Oct 2025, 01:33 PM
-
वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली पर स्वदेशी अपनाने हेतु निकाली जागरूकता रैली
वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली से पहले स्वदेशी अपनाने हेतु जागरूकता रैली निकाली, जिसमें गाय के गोबर से बने उत्पादों का प्रचार किया।
BY : Garima Mishra | 13 Oct 2025, 01:20 PM
-
गाजीपुर में सड़क दुर्घटना में 66 वर्षीय किसान की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार
गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से 66 वर्षीय किसान स्वामीनाथ गिरी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई।
BY : Yash Agrawal | 13 Oct 2025, 01:07 PM