News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ के शेरवुड कॉलेज में 453वें ऋषि वाङ्मय की स्थापना हुई, ज्ञान यज्ञ अभियान का हिस्सा

लखनऊ के शेरवुड कॉलेज में 453वें ऋषि वाङ्मय की स्थापना हुई, ज्ञान यज्ञ अभियान का हिस्सा

गायत्री ज्ञान मंदिर ने लखनऊ के शेरवुड कॉलेज में 453वें ऋषि वाङ्मय की स्थापना की, मुकेश श्रीवास्तव ने किया समर्पित।

लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर के विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत सफेदाबाद स्थित शेरवुड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के केंद्रीय पुस्तकालय में शनिवार को 453वें ऋषि वाङ्मय की स्थापना की गई। यह विशेष वाङ्मय गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित 79 खंडों का विस्तृत संग्रह है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को सद्ज्ञान, सकारात्मक चिंतन और विचार क्रांति के संदेश से जोड़ना है।

कार्यक्रम के दौरान मुकेश श्रीवास्तव और उनकी पुत्रवधू उर्मिला श्रीवास्तव ने अपने दिवंगत माता पिता स्व. सुषमा श्रीवास्तव और स्व. कौशल किशोर श्रीवास्तव की स्मृति में संस्थान के पुस्तकालय को यह वाङ्मय साहित्य समर्पित किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को अखंड ज्योति पत्रिका भी वितरित की, जिसे गायत्री परिवार द्वारा नियमित रूप से प्रकाशित किया जाता है।

वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऋषि का ज्ञान मानव जीवन के विकास का आधार है और इस साहित्य के माध्यम से युवा पीढ़ी में सकारात्मकता, स्वावलंबन और आदर्श जीवन मूल्यों का विकास संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे विद्यानंदकारी आयोजन समाज में बौद्धिक वातावरण को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम में वी. के. श्रीवास्तव और संस्थान के निदेशक सामान्य प्रशासन सतीश कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि इस तरह का ज्ञान विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय जानकारी ही नहीं देता बल्कि जीवन मूल्यों से भी जोड़ता है, जिसकी आवश्यकता आज के समय में और अधिक बढ़ गई है।

शेरवुड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य डॉ. राज अमित सिंह ने आयोजन में शामिल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह साहित्य छात्रों को उनके अध्ययन और व्यक्तित्व निर्माण दोनों में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में निदेशक प्रदीप पांडेय, एसोसिएट प्रोफेसर शिवांगी मौर्य, रजिस्ट्रार विजय यादव, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा के संगम का एक प्रभावी उदाहरण माना जा रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव छात्रों के व्यक्तित्व और विचारधारा पर देखने की उम्मीद है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS