News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी: कैंट विधायक ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा में ₹6.05 लाख के दो सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया, विकास को मिली गति.

वाराणसी: कैंट विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में मंगलवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ, जब क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवपुरवा वार्ड में कुल ₹6.05 लाख की लागत से दो मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम ने विकास की उस निरंतर धारा को और गति दी, जिसे विधायक अपने क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

पहली परियोजना के तहत, शिवपुरवा वार्ड में भाईलाल बिंद के आवास से रामजनम यादव के आवास तक 77 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण की औपचारिक शुरुआत की गई। इस कार्य पर ₹4.99 लाख की लागत व्यय की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत पूजन-विधि से हुई, जिसका पूजन वरिष्ठ नागरिक श्री रामदास लाल श्रीवास्तव के कर-कमलों से सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात राजन चौधरी द्वारा नारियल फोड़कर शुभारंभ की रस्म पूरी की गई, जबकि शिलापट्ट का अनावरण मंगल प्रसाद बिंद और मुन्नू लाल बिंद ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित नागरिकों ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से जीर्ण अवस्था में था, जिसके कारण बारिश के मौसम में आवागमन बेहद कठिन हो जाता था। नए इंटरलॉकिंग निर्माण से क्षेत्रवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव जयप्रकाश नगर पहुंचे, जहाँ शिव प्रसाद के आवास से जयनारायण निगम के आवास तक 24 मीटर चौक रिसेटिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। ₹1.06 लाख की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना का पूजन पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय से कराया गया। प्रजानाथ चौधरी ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया तथा शिलापट्ट का अनावरण सत्यजीत चटर्जी और भरत लाल बिंद ने संयुक्त रूप से कर कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि यह मार्ग वर्षों से टूट-फूट की स्थिति में था, जिससे चौक के आसपास जलभराव और फिसलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। नए निर्माण से इस इलाक़े में सुगम व सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति, युवा वर्ग और भाजपा कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर सभी को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका मूल लक्ष्य है और जनता द्वारा उठाई गई हर समस्या को प्राथमिकता के साथ समाधान तक पहुंचाना उनकी प्रतिबद्धता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से अशोक कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजा बिंद, भरत लाल बिंद, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, कल्लू बिंद, विजय बिंद, विनय बिंद, सौरभ समीर, आर्यन, अमृतांश, अशोक बिंद, साधना चटर्जी, राजा बिंद, महेंद्र जी, मनीष कुमार, यश चटर्जी, मंगल बिंद, दृश्य चटर्जी, निगम जी सहित कई स्थानीय लोग शामिल रहे। सभी ने विधायक के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहे निर्माण और सुधार कार्य जनहित की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

कुल मिलाकर, यह शिलान्यास समारोह न केवल विकास का संदेश लेकर आया, बल्कि जनता और जनप्रतिनिधि के बीच मजबूत विश्वास का प्रतीक भी रहा। दो मार्गों के निर्माण की यह शुरुआत शिवपुरवा और जयप्रकाश नगर के लोगों के लिए आने वाले समय में सुगमता, सुरक्षा और सुविधा का नया अध्याय लिखेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS