News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण

वाराणसी: रामनगर में सपा ने मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती, किया वृक्षारोपण

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सामाजिक न्याय का संदेश दिया।

वाराणसी: रामनगर/समाजवादी विचारधारा और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित भाव को मजबूत करते हुए सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी वाराणसी ने समाजवादी आंदोलन के प्रख्यात जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री और धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती श्रद्धा और पूर्ण सम्मान के साथ मनाई। आयोजन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक ने किया, जिनकी अगुवाई में कार्यकर्ताओं और युवाओं ने रामनगर क्षेत्र में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर नेताजी को हृदय से नमन किया।

कार्यक्रम केवल जयंती समारोह तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और संवैधानिक मूल्यों की पुनर्पुष्टि का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेताजी का जीवन किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई का जीवंत दस्तावेज रहा है। रामनगर में आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का संदेश भी देता है कि समाजवादी मूल्यों को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए मैदान में खड़े लोग आज भी उतने ही प्रतिबद्ध हैं जितने नेताजी के जीवनकाल में थे।

लंबे समय तक सक्रिय रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को एकता और सामूहिक संकल्प का रूप दिया। वृक्षारोपण को नेताजी के विचारों से जोड़ते हुए कहा गया कि यह प्रकृति, समाज और संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी का प्रतीक है।

जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक ने कहा कि “धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि एक व्यापक विचार थे। एक ऐसी सोच जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी न्याय, सम्मान और अवसर दिलाने की लड़ाई लड़ती रही। उनकी जयंती पर वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश नहीं देता, बल्कि यह बताता है कि हम उस विचारधारा को जीवित रखेंगे जो जीवन, हरियाली और मानवता को जोड़ती है। नेताजी हमेशा कहते थे, ‘पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ।’ आज हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

जयंती समारोह में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं और वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि नेताजी के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी शक्ति उनकी सरलता, संघर्षशीलता और हर वर्ग की भावनाओं को समझने की क्षमता थी। उनके आदर्श आज भी देशभर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।

वृक्षारोपण के दौरान कई समुदायों से जुड़े लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती रही कि समाजवादी आंदोलन की जड़ें अभी भी उतनी ही सशक्त हैं और यह विचारधारा सामाजिक सौहार्द और एकता की प्रेरक शक्ति बनी हुई है।

इंजमामुल खान ने बताया, कि “नेताजी की सोच हम सबको जोड़ने वाली शक्ति है। उनका संघर्ष बताता है कि समाज के कमजोर और हाशिये पर खड़े लोगों को उठाने के लिए वास्तविक और सतत कार्य करना कितना जरूरी है। वृक्षारोपण महज औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने की प्रतिज्ञा है। आज हमने मिलकर यह वचन लिया है कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में हर संभव योगदान देंगे।”

आरती यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, कि “धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती हमें सामाजिक न्याय, समता और भाईचारे का संदेश देती है। बाबा साहब अंबेडकर की संवैधानिक विचारधारा को सुरक्षित रखना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। वृक्षारोपण अभियान इसी संघर्ष, संकल्प और सकारात्मक बदलाव की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप शामिल रही, आरती यादव, विनोद यादव, इंजमामुल खान, दिलदार खान, नरेश यादव, लवकुश साहनी, मान सिंह चौहान, सूरज सोनकर, सतीश बागी, अंश राज चौहान, मल्लू भाई, भारत यादव तथा अन्य स्थानीय कार्यकर्ता और युवा साथी

इन सभी सदस्यों ने पौधे लगाकर नेताजी की जयंती को यादगार और सार्थक बनाते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों को दोहराया।

रामनगर में सम्पन्न यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित और प्रेरणादायी माहौल का प्रत्यक्ष उदाहरण रहा। कार्यकर्ताओं ने समाजवादी विचारधारा, समानता, भाईचारे और बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते रहने का दृढ़ संकल्प लिया। साथ ही, यह भी घोषणा की कि आगे भी ऐसे समाजोपयोगी और पर्यावरण-संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की यह श्रृंखला बनी रहे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS