News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर: गाजियाबाद पावर ब्लॉक के कारण नौ ट्रेनों का मार्ग बदला गया, यात्री रहें सतर्क

कानपुर: गाजियाबाद पावर ब्लॉक के कारण नौ ट्रेनों का मार्ग बदला गया, यात्री रहें सतर्क

गाजियाबाद से चिपियाना बुजुर्ग तक पावर ब्लॉक के कारण नौ प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है, यात्रियों को जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

कानपुर: दिल्ली मंडल के गाजियाबाद से चिपियाना बुजुर्ग स्टेशन तक पावर ब्लाक लिए जाने के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह परिवर्तन अस्थायी है और आवश्यक तकनीकी कार्यों के लिए किया जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और मार्ग की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित नौ प्रमुख ट्रेनों को अस्थायी रूप से परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। 12452 श्रमशक्ति नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल तक 21 नवंबर को नई दिल्ली, पलवल, आगरा कैंट, भांडई और इटावा स्टेशन होते हुए चलेगी। यह ट्रेन अलीगढ़ नहीं जाएगी। इसी प्रकार 15657 दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस 20 नवंबर को नई दिल्ली, पलवल, आगरा कैंट, भांडई और इटावा के रास्ते गुजरेगी और अलीगढ़, टूंडला तथा शिकोहाबाद पर नहीं रुकेगी।

नई दिल्ली सिलचर एक्सप्रेस को भी इसी मार्ग से संचालित किया जाएगा। श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सूबेदारगंज जाने वाली ट्रेन 20434 को अंबाला कैंट, सहारनपुर, मेरठ शहर और खुर्जा स्टेशन से होकर चलाने का निर्णय लिया गया है। 05306 आनंद विहार टर्मिनल छपरा एक्सप्रेस 22 नवंबर को गाजियाबाद, हापुड़ और खुर्जा होते हुए चलेगी। 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस और 14217 प्रयागराज संगम चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 नवंबर को बाराबंकी, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद और नई दिल्ली होकर जाएगी। यात्रियों को इन सभी बदलावों का ध्यान रखने की अपील की गई है।

कुछ ट्रेनें रेग्यूलेशन के साथ चलेंगी। इनमें 12801 पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल है, जो मारीपत स्टेशन पर 20 मिनट के लिए रोकी जाएगी। 14217 प्रयागराज संगम चंडीगढ़, 02569 दरभंगा नई दिल्ली, 12397 गया नई दिल्ली और 14005 सीतामढ़ी आनंद विहार एक्सप्रेस को चिपियाना बुजुर्ग और गाजियाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन से संचालित किया जाएगा।

इधर, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने टूंडला से कानपुर सेंट्रल तक रेलवे खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और इटावा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। रेलवे कालोनी में कर्मचारियों की आवासीय सुविधाओं की भी जांच की गई।

महाप्रबंधक के निरीक्षण का उद्देश्य स्टेशन सुविधाओं में सुधार और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव उपलब्ध कराना है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS