News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मथुरा: दुकानदार की कुल्हाड़ी से हत्या, शव कुएं में फेंका गया

मथुरा: दुकानदार की कुल्हाड़ी से हत्या, शव कुएं में फेंका गया

मथुरा के डहरौली गांव में दुकान बंद कर लौट रहे युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव कुएं में फेंका, पुलिस जांच में जुटी।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरसाना थाना क्षेत्र के डहरौली गांव के पास एक परचून दुकानदार की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। गुरुवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक आदेश शर्मा की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद शव को खेत में बने एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जबकि गांव में इस घटना से शोक और भय का माहौल बना हुआ है।

स्थानीय लोगों के अनुसार आदेश शर्मा अपनी परचून की दुकान बंद कर गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से घर के लिए निकले थे। जब वह रात दस बजे तक घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिजन और ग्रामीण खोजबीन के लिए निकले और गांव के बाहर सड़क किनारे उनकी बाइक खड़ी मिली। यह देखते ही सभी को अनहोनी का संदेह हुआ। आगे खोज करने पर खेत में घसीटने के निशान दिखाई दिए और थोड़ी दूरी पर खून के धब्बे भी मिले। ग्रामीणों ने पास ही स्थित एक कुएं में झांककर देखा तो अंदर आदेश का खून से लथपथ शव मौजूद था। इससे स्पष्ट हुआ कि हमलावरों ने पहले युवक को सड़क से जबरन खेत की ओर खींचा और फिर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के हालात को देखते हुए हत्या रंजिश का परिणाम लग रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। खेत में बाइक के निशान और घसीटने के सबूतों को सुरक्षित कर लिया गया है। वहीं गांव के पूर्व प्रधान मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि आदेश स्वभाव से सरल और हंसमुख था और उसका किसी से कोई विवाद नहीं होता था। पूरे गांव में इस घटना को लेकर गहरा दुख है और लोग हैरान हैं कि ऐसी वारदात किस वजह से की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाता तब तक गांव में भय का माहौल कायम रहेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS