उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरसाना थाना क्षेत्र के डहरौली गांव के पास एक परचून दुकानदार की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। गुरुवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक आदेश शर्मा की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद शव को खेत में बने एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जबकि गांव में इस घटना से शोक और भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार आदेश शर्मा अपनी परचून की दुकान बंद कर गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से घर के लिए निकले थे। जब वह रात दस बजे तक घर नहीं पहुंचे तो स्वजन ने फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिजन और ग्रामीण खोजबीन के लिए निकले और गांव के बाहर सड़क किनारे उनकी बाइक खड़ी मिली। यह देखते ही सभी को अनहोनी का संदेह हुआ। आगे खोज करने पर खेत में घसीटने के निशान दिखाई दिए और थोड़ी दूरी पर खून के धब्बे भी मिले। ग्रामीणों ने पास ही स्थित एक कुएं में झांककर देखा तो अंदर आदेश का खून से लथपथ शव मौजूद था। इससे स्पष्ट हुआ कि हमलावरों ने पहले युवक को सड़क से जबरन खेत की ओर खींचा और फिर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के हालात को देखते हुए हत्या रंजिश का परिणाम लग रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। खेत में बाइक के निशान और घसीटने के सबूतों को सुरक्षित कर लिया गया है। वहीं गांव के पूर्व प्रधान मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि आदेश स्वभाव से सरल और हंसमुख था और उसका किसी से कोई विवाद नहीं होता था। पूरे गांव में इस घटना को लेकर गहरा दुख है और लोग हैरान हैं कि ऐसी वारदात किस वजह से की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाता तब तक गांव में भय का माहौल कायम रहेगा।
मथुरा: दुकानदार की कुल्हाड़ी से हत्या, शव कुएं में फेंका गया

मथुरा के डहरौली गांव में दुकान बंद कर लौट रहे युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव कुएं में फेंका, पुलिस जांच में जुटी।
Category: uttar pradesh crime breaking news
LATEST NEWS
-
जापान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी तट पर सुनामी अलर्ट जारी, लोगों में दहशत
जापान के उत्तरी तट पर 7.2 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की गई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 09:09 PM
-
वाराणसी: समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
वाराणसी में समाजसेवी अम्बरीष सिंह भोला ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर व नूतन पर सोशल मीडिया पर मानहानि का केस किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 07:53 PM
-
वाराणसी: मंदिरों में उगाही पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो दिन में 43 दलाल गिरफ्तार
काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिरों में श्रद्धालुओं से उगाही के आरोप में पुलिस ने दूसरे दिन 17 दलालों को गिरफ्तार किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:59 PM
-
वाराणसी: कफ सिरप तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, 7 करोड़ के रैकेट में 2 गिरफ्तार
वाराणसी में पुलिस ने फर्जी कागजातों से ड्रग लाइसेंस लेकर करोड़ों के अवैध कफ सिरप की तस्करी करने वाले दो मुख्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Dec 2025, 06:57 PM
-
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, भव्य स्वागत
काशी तमिल संगमम् के चौथे समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया, जहां भव्य स्वागत और पारंपरिक रीति-रिवाजों से अभिनंदन हुआ।
BY : Palak Yadav | 08 Dec 2025, 02:43 PM
