चंदौली: पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बृहस्पतिवार को वन्यजीव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया, जब जीआरपी की सतर्कता से प्लेटफार्म परिसर में लावारिस हालत में रखे गए बोरे और पिट्ठू बैग से कुल 80 कछुए बरामद किए गए। तस्करों ने कछुओं को कपड़ों के बीच छिपाकर रखा था, ताकि सुरक्षा जांच से बचा जा सके, लेकिन जीआरपी की मुस्तैदी ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया।
पीडीडीयू जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नियमित गश्त की जा रही थी। इसी दौरान बृहस्पतिवार दोपहर प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के बीच चार बोरे और एक पिट्ठू बैग लावारिस हालत में नजर आए। संदेह होने पर आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी इन बैगों पर अपना दावा नहीं किया। परिस्थितियों को देखते हुए जब एक बोरा खोलकर जांच की गई, तो उसके भीतर जीवित कछुए मिले।
अधिक गहन जांच में सामने आया कि पिट्ठू बैग के ऊपर पहनने वाले कपड़े रखे गए थे, जबकि अंदर बोरे में कछुओं को छिपाया गया था। सभी संदिग्ध सामान को जीआरपी थाने लाकर गिनती कराई गई, जिसमें कुल 80 कछुओं की पुष्टि हुई। इसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम जीआरपी थाने पहुंची और सभी कछुओं को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी कछुओं को सारनाथ स्थित कछुआ सेंचुरी में सुरक्षित रूप से छोड़े जाने की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कछुओं को कहां से लाया गया था और उन्हें किस गंतव्य तक ले जाया जा रहा था।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तस्कर उत्तराखंड या गंगा के तटवर्ती इलाकों से कछुओं को एकत्र कर पश्चिम बंगाल की ओर ले जा रहे थे। संभावना है कि ट्रेन बदलने के उद्देश्य से पीडीडीयू जंक्शन पर उतरे तस्कर जांच की भनक लगते ही कछुओं से भरे बोरे और बैग छोड़कर फरार हो गए। जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
यह कार्रवाई न केवल वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, बल्कि रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता को भी दर्शाती है। जीआरपी और वन विभाग के समन्वय से कछुओं की जान बच सकी, वहीं तस्करी के इस नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
चंदौली: पीडीडीयू जंक्शन पर वन्यजीव तस्करी का खुलासा, जीआरपी ने 80 कछुए किए बरामद

चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी की मुस्तैदी से वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, लावारिस बैगों से 80 कछुए बरामद कर वन विभाग को सौंपे गए।
Category: uttar pradesh chandauli wildlife trafficking
LATEST NEWS
-
लुधियाना : विदेशी महिला को गोली मारी, दोस्त ने राइड पर न जाने पर किया हमला
लुधियाना में उज्बेकिस्तान की महिला को दोस्तों ने गोली मारी, राइड पर जाने से मना करने पर हुई घटना; दो आरोपी गिरफ्तार
BY : SUNAINA TIWARI | 19 Dec 2025, 12:09 AM
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय सुरक्षा व रक्षा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की और एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:57 PM
-
दिल्ली में दिखेंगे ट्यूलिप के रंग, खास संदेशों संग सजेंगे सड़कें और पार्क
नई दिल्ली नगर परिषद इस बार ट्यूलिप को खास संदेशों और थीम आधारित डिजाइनों के माध्यम से प्रस्तुत कर रही है।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:42 PM
-
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश भेजी
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों के पद के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:37 PM
-
तवांग कांफ्रेंस पर चीन की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया, तिब्बत-अरुणाचल पर असहजता दिखी
तवांग में दलाई लामा कांफ्रेंस पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई, अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत बताकर सांस्कृतिक अतिक्रमण करार दिया।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:31 PM
