नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गुरुवार को देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अहम निर्णय लेते हुए पांच न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता में हुई कोलेजियम की बैठक में यह फैसला लिया गया। इन सिफारिशों के जरिए आने वाले दिनों में कई उच्च न्यायालयों में रिक्त होने वाले मुख्य न्यायाधीश पदों पर समय रहते नियुक्ति सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है, ताकि न्यायिक कार्य में किसी प्रकार का प्रशासनिक व्यवधान न हो।
कोलेजियम की सिफारिश के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के 9 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभावी होगी। इसी तरह बॉम्बे हाई कोर्ट की न्यायाधीश रेवती पी मोहिते डेर को मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए चुना गया है। वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट के ही न्यायाधीश एम एस सोनक को झारखंड हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई है, जहां वर्तमान मुख्य न्यायाधीश 8 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इसके अलावा केरल हाई कोर्ट के न्यायाधीश ए मुहम्मद मुश्ताक को सिक्किम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संगम कुमार साहू को पटना हाई कोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। इन नियुक्तियों के माध्यम से विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों में न्यायिक नेतृत्व को मजबूत करने और प्रशासनिक निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया गया है।
कोलेजियम ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में मेघालय हाई कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन को केरल हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की भी सिफारिश की है। यह स्थानांतरण भी मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के 9 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद लागू होगा। अब इन सभी सिफारिशों पर केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद संबंधित नियुक्तियों की औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। न्यायिक हलकों में इन फैसलों को उच्च न्यायालयों में अनुभव और वरिष्ठता के संतुलन की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश भेजी

सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों के पद के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।
Category: judiciary legal appointments supreme court
LATEST NEWS
-
लुधियाना : विदेशी महिला को गोली मारी, दोस्त ने राइड पर न जाने पर किया हमला
लुधियाना में उज्बेकिस्तान की महिला को दोस्तों ने गोली मारी, राइड पर जाने से मना करने पर हुई घटना; दो आरोपी गिरफ्तार
BY : SUNAINA TIWARI | 19 Dec 2025, 12:09 AM
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री से मुलाकात कर द्विपक्षीय सुरक्षा व रक्षा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की और एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:57 PM
-
दिल्ली में दिखेंगे ट्यूलिप के रंग, खास संदेशों संग सजेंगे सड़कें और पार्क
नई दिल्ली नगर परिषद इस बार ट्यूलिप को खास संदेशों और थीम आधारित डिजाइनों के माध्यम से प्रस्तुत कर रही है।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:42 PM
-
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश भेजी
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पांच उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों के पद के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:37 PM
-
तवांग कांफ्रेंस पर चीन की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया, तिब्बत-अरुणाचल पर असहजता दिखी
तवांग में दलाई लामा कांफ्रेंस पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई, अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत बताकर सांस्कृतिक अतिक्रमण करार दिया।
BY : SUNAINA TIWARI | 18 Dec 2025, 11:31 PM
