वाराणसी के नमो घाट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन से संचालित जलयान को एक काष्ठ निर्मित देशी नाव ने टक्कर मार दी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन जलयान को तकनीकी रूप से गंभीर क्षति पहुंची है जिसके चलते उसका संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह वही जलयान है जिसका हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नमो घाट से हरी झंडी दिखाकर वाणिज्यिक संचालन शुरू कराया था। हादसे के बाद प्रशासन और संबंधित एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे मामले की जांच की तैयारी की जा रही है।
हाइड्रोजन जलयान का संचालन करने वाली कंपनी जेएस क्लिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक विभूति पति तिवारी ने आदमपुरा थाने में लिखित तहरीर देकर घटना की जानकारी दी है। तहरीर में बताया गया कि यह जलयान नमो घाट से रविदास घाट के बीच पर्यटकों के लिए संचालित किया जा रहा था और प्रति यात्री आठ सौ रुपये किराया तय किया गया था। आधुनिक तकनीक और पर्यावरण अनुकूल ईंधन के कारण पर्यटकों में इस जलयान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा था और लगातार बुकिंग भी हो रही थी।
घटना उस समय हुई जब जलयान रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल से हाइड्रोजन ईंधन भरवाने के बाद नमो घाट स्थित जेट्टी पर ठहराव के लिए लौट रहा था। इसी दौरान एक देशी नाव ने जलयान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जलयान के किनारे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सबसे गंभीर नुकसान हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग सेंसर और उसके कवर को हुआ है जिससे यह प्रणाली फिलहाल काम नहीं कर पा रही है। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने तत्काल जलयान का संचालन रोक दिया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि टक्कर लापरवाही के कारण हुई या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर भी विचार किया जा रहा है। गंगा में आधुनिक जल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में इस परियोजना को अहम माना जा रहा है इसलिए हादसे के बाद तकनीकी जांच और सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
वाराणसी: नमो घाट पर हाइड्रोजन जलयान को देशी नाव ने मारी टक्कर, संचालन ठप

वाराणसी में देश के पहले हाइड्रोजन जलयान को देशी नाव ने टक्कर मारी, संचालन सुरक्षा कारणों से बंद किया गया।
Category: uttar pradesh varanasi breaking news
LATEST NEWS
-
वाराणसी के अस्सी घाट पर हांगकांग एक्सप्रेस कैफे का भव्य शुभारंभ
वाराणसी के अस्सी घाट क्षेत्र में ‘हांगकांग एक्सप्रेस’ कैफे की शानदार शुरुआत हुई, जहां किफायती दामों में स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध हैं।
BY : Palak Yadav | 17 Dec 2025, 02:14 PM
-
वाराणसी: डाफी में मारपीट मामले पर पीड़ित ने पुलिस पर लगाए निष्पक्षता के आरोप
डाफी मारपीट केस में राकेश यादव ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई व अनदेखी का आरोप लगाया, प्रेस वार्ता में जताई नाराजगी।
BY : Savan kumar | 17 Dec 2025, 01:37 PM
-
वाराणसी: काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों का प्रदर्शन हुआ समाप्त, प्रबंधन ने मानीं नौ प्रमुख मांगें
तीन दिन से जारी विरोध के बाद काशी इंस्टिट्यूट में छात्रों की नौ प्रमुख मांगों पर सहमति बनी, धरना समाप्त
BY : Pradyumn Kant Patel | 17 Dec 2025, 01:08 PM
-
वाराणसी में पछुआ हवाओं और घने कोहरे से बढ़ी ठंड, तापमान में आई गिरावट
वाराणसी में पछुआ हवाओं और घने कोहरे के चलते तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा दर्ज किया गया है।
BY : Pradyumn Kant Patel | 17 Dec 2025, 01:01 PM
-
वाराणसी: नगर निगम ने मच्छर नियंत्रण के लिए कोल्ड फॉगिंग व ड्रोन तकनीक अपनाई
वाराणसी नगर निगम मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु कोल्ड फॉगिंग और ड्रोन से एंटी लार्वा छिड़काव करेगा।
BY : Palak Yadav | 17 Dec 2025, 12:50 PM
