वाराणसी के प्रतिष्ठित आईआईटी बीएचयू में चल रही राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता स्पर्धा 2025 के दौरान शुक्रवार को दो संस्थानों के छात्रों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। यह घटना कबड्डी मैच के दौरान शुरू हुई, जब खेल के मैदान में कुछ बातों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि उस समय मामले को शांत करा दिया गया था, लेकिन बाद में जब छात्र अपने हॉस्टल लौट रहे थे तो यह विवाद फिर से भड़क गया।
जानकारी के अनुसार, विश्वेश्वरैया हॉस्टल के पास दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण होती देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया। सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने से पहले ही मामला नियंत्रण में आ गया।
आईआईटी बीएचयू परिसर में इन दिनों राष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन स्पर्धा 2025 चल रहा है, जिसमें देशभर के प्रमुख तकनीकी संस्थान जैसे आईआईटी, एनआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस सहित कई खेलों के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
घटना के बाद से परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासन और खेल समिति के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने प्रतिभागियों से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ताकि प्रतियोगिता का आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।
वाराणसी आईआईटी बीएचयू स्पर्धा 2025 में छात्रों में विवाद, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

आईआईटी बीएचयू में राष्ट्रीय खेल स्पर्धा के दौरान दो संस्थानों के छात्रों में विवाद, सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति संभाली।
Category: uttar pradesh varanasi education
LATEST NEWS
-
वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली पर स्वदेशी अपनाने हेतु निकाली जागरूकता रैली
वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली से पहले स्वदेशी अपनाने हेतु जागरूकता रैली निकाली, जिसमें गाय के गोबर से बने उत्पादों का प्रचार किया।
BY : Garima Mishra | 13 Oct 2025, 01:20 PM
-
गाजीपुर में सड़क दुर्घटना में 66 वर्षीय किसान की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार
गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से 66 वर्षीय किसान स्वामीनाथ गिरी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई।
BY : Yash Agrawal | 13 Oct 2025, 01:07 PM
-
लखनऊ: UPSTF ने 50 हजार रुपये का इनामी POCSO आरोपी सूरज को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ से 50 हजार के इनामी आरोपी सूरज को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया।
BY : Yash Agrawal | 13 Oct 2025, 12:57 PM
-
प्रयागराज के अतरसुइया के दरियाबाद में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
प्रयागराज के दरियाबाद में अनवर के फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई, लाखों का सामान जला, दमकलकर्मी काबू पाने में जुटे।
BY : Yash Agrawal | 13 Oct 2025, 12:47 PM
-
यूपी में कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई, 13 जिलों में छापेमारी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने यूपी के 13 जिलों में कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई पर छापा मारा, कई फर्में सील हुईं।
BY : Garima Mishra | 13 Oct 2025, 12:33 PM