News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

जौनपुर: 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से की शादी, अगले दिन ही हुई बुजुर्ग की मौत

जौनपुर: 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से की शादी, अगले दिन ही हुई बुजुर्ग की मौत

जौनपुर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 35 वर्षीय महिला से शादी की, लेकिन खुशियां पल भर की रहीं और अगले ही दिन उनकी मौत हो गई जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हैरत में डाल दिया है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग सगरू राम ने 35 वर्षीय तीन बच्चों की मां मनभावती से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई। शादी के महज एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गई। इस घटना ने गांव में अजीब मिश्रित माहौल बना दिया है। जहां एक ओर शादी का उत्सव था, वहीं दूसरी ओर अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, सगरू राम की पहली पत्नी अनारी देवी का निधन करीब एक वर्ष पहले बीमारी के चलते हो गया था। लगभग 40 साल पहले हुई इस शादी से उन्हें संतान नहीं हुई। पत्नी की मृत्यु के बाद वे अकेलेपन में जीवन बिता रहे थे। उनके पास लगभग दो बीघा जमीन और एक पक्का मकान था। इसी बीच, सात साल पहले अपने पति को खो चुकी मनभावती उनकी परिचित बनीं। तीन बच्चों की मां मनभावती की जिंदगी में भी खालीपन था। धीरे-धीरे दोनों का आपसी लगाव बढ़ा और अंततः उन्होंने सोमवार को मंदिर में सात फेरे लेकर साथ जीवन बिताने का निर्णय किया।

शादी के बाद का दिन, हालांकि, खुशियों से अधिक दर्दनाक साबित हुआ। मंगलवार की भोर में सगरू राम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि वे अपने दो बेटों के साथ बाहर सोए हुए थे, जबकि नई पत्नी मनभावती अपनी बेटी के साथ अंदर सोने चली गई थीं। अचानक उनकी गर्दन टेढ़ी हो गई और हालत बिगड़ने लगी। परिजन और पड़ोसी उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वहीं, सगरू राम के भतीजे रोजगार के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं और घटना की खबर पाकर वे भी गांव लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

इस घटना का एक और पहलू भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सगरू राम और मनभावती की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बेहद प्रसन्नचित्त होकर शादी की रस्में निभा रहे हैं। जयमाल के दौरान सगरू राम खुद ताली बजाने लगते हैं और पत्नी की मांग में सिंदूर भरते समय भी कई बार जोर देते हुए रस्म निभाते हैं। शादी के अंत में मनभावती उनके चरण स्पर्श करती हैं और सगरू राम मुस्कुराते हुए आशीर्वाद देते हैं। यह दृश्य अब गांव में बार-बार चर्चाओं में दोहराया जा रहा है।

गांव के लोग इस घटना को भाग्य का खेल और किस्मत की लिखावट बता रहे हैं। जहां एक तरफ शादी का उत्सव गांव के लिए एक नई और अनोखी घटना थी, वहीं दूसरे ही दिन आई मौत की खबर ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया। लोगों का कहना है कि यह घटना जीवन की अनिश्चितता का सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां खुशी और ग़म एक साथ कदम से कदम मिलाते चलते हैं।

यह अनोखी और अविस्मरणीय घटना न केवल गांव बल्कि पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बन चुकी है। शादी के वीडियो और अचानक हुई मौत की खबर सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS