जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में सोमवार की रात मामूली विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। शराब के केवल 100 रुपये को लेकर शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस के अनुसार, पसेवा गांव निवासी अरविंद चौहान 48 वर्ष ने सोमवार की शाम अपने ही गांव के अलगू राम को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे। बताया जा रहा है कि अलगू शराब लाने के बाद रुपये लौटाने से बचने लगा। जब अरविंद ने पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी गाली गलौज में बदल गई और फिर अलगू राम ने अरविंद पर हमला कर दिया।
घटना के दौरान आरोपी ने लात घूसों और किसी कठोर वस्तु से वार कर अरविंद को बुरी तरह घायल कर दिया। पत्नी गुड़िया चौहान के अनुसार, हमले के बाद अरविंद जमीन पर गिर पड़े और बेसुध हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई और जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हालांकि रास्ते में ही अरविंद ने दम तोड़ दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी गुड़िया, एक बेटा और दो बेटियां हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर थी, और अब इस घटना के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। गांव के लोगों ने बताया कि अरविंद शांत स्वभाव के और मेहनती व्यक्ति थे, जो मजदूरी करके परिवार का पालन करते थे। उनकी मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव शोक में है।
घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी अलगू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि छोटे विवाद कभी-कभी कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकते हैं। एक सौ रुपये जैसे मामूली कारण ने एक परिवार को उजाड़ दिया और एक व्यक्ति की जिंदगी छीन ली।
जौनपुर में 100 रुपये के शराब विवाद में व्यक्ति की हत्या, गांव में सनसनी

जौनपुर के केराकत में 100 रुपये के शराब विवाद ने लिया हिंसक मोड़, एक व्यक्ति की मौत से परिवार बेसहारा हुआ।
Category: uttar pradesh jaunpur crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गंगा की धाराओं के बीच खेती के लिए किसानों ने बनाई जुगाड़ नाव, पार ले जा रहे ट्रैक्टर
वाराणसी के समैचारीपुर चितार गांव के किसानों ने गंगा की दो धाराओं के बीच खेती के लिए सामूहिक प्रयास से एक मजबूत जुगाड़ नाव तैयार की है, जिससे वे ट्रैक्टर व भारी सामान पार ले जा रहे हैं।
BY : Garima Mishra | 01 Dec 2025, 12:26 PM
-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा का नया हाईटेक प्रदेश कार्यालय, 200 करोड़ की लागत से बनेगा
लखनऊ में 200 करोड़ की लागत से भाजपा का नया अत्याधुनिक प्रदेश कार्यालय बनेगा, सीएम योगी ने डिजाइन का अवलोकन कर सुरक्षा व डिजिटल सुविधाओं के निर्देश दिए।
BY : Tanishka upadhyay | 01 Dec 2025, 12:22 PM
-
दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच हुई तेज, NIA टीम लखनऊ पहुंची, वाराणसी में अफगानी नागरिक पकड़ा गया
दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच हुई तेज, NIA टीम लखनऊ में पहुंची, वहीं वाराणसी में बिना दस्तावेज अफगानी नागरिक पकड़ा गया।
BY : Shriti Chatterjee | 01 Dec 2025, 12:07 PM
-
काशी विश्वनाथ धाम में नागपुर के शिवगर्जना दल ने ढोल ताशा से दी शिवांजलि
नागपुर के शिवगर्जना संस्था ने काशी विश्वनाथ धाम में ढोल ताशा की विशेष प्रस्तुति से शिवांजलि दी, श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
BY : Palak Yadav | 01 Dec 2025, 11:54 AM
-
अलीगढ़: महिला कांस्टेबल हेमलता की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया
अलीगढ़ में तैनात महिला कांस्टेबल हेमलता का फंदे से लटका शव मिला, परिवार ने इसे आत्महत्या नहीं, हत्या बताया है।
BY : Garima Mishra | 01 Dec 2025, 11:46 AM
