कानपुर के मेस्टन रोड क्षेत्र में हाल ही में हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कार्रवाई के तहत बुधवार को पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की, जिसमें करीब 33 कुंतल पटाखे बरामद किए गए। इनमें से 30 कुंतल पटाखे एक किराए के मकान में बने गोदाम से और 3.19 कुंतल पटाखे एक दुकान से मिले। पुलिस ने इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, रोटी वाली गली निवासी मोहम्मद इफ्तिखार के मकान में अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे। जब पुलिस ने छापा मारा तो मकान की पहली मंजिल पर बने हिस्से में सौ से अधिक कार्टन में करीब 30 कुंतल से ज्यादा पटाखे मिले। मकान मालिक से पूछताछ में सामने आया कि उसी इलाके के निवासी अदनान ने पहली मंजिल किराए पर ली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही मकान मालिक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से रिंग कैप, वंडर थ्रो, रेड क्रैकर, रोलिंग कैप, ओरिजिनल पॉप पॉप, विशाल कलर रेड क्रैकर, मैजिक शॉट, विशाल कलर स्पार्कल, वाल गेट और रोल कैप जैसे कई प्रकार के पटाखे बरामद किए। इन सभी को पुलिस ने जब्त कर लिया और जांच के लिए संबंधित टीम को सौंपा गया।
इसके अलावा मंगलवार शाम पुलिस ने मूलगंज क्षेत्र स्थित अयूब अली उर्फ जुहैद की दुकान पर भी छापेमारी की। यहां से 26 कार्टनों में कुल 319 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए। इनमें मिलन कलर स्पार्कल, क्लासिक रोल कैप, कोर्सैर, ओजन टाइटन, रेड क्रैकर, शिखा कलर स्पार्कल, लेपार्ड किंग ओरिजिनल, मुन्ना पटाखा, गिन्नी कलर और टाइगर रोल कैप जैसे पटाखे शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान दीवाली से पहले सुरक्षा दृष्टि से बेहद जरूरी है, क्योंकि अवैध रूप से रखे गए पटाखे किसी भी समय बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने गोदाम और दुकान दोनों मामलों में आवश्यक अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है और कई लोग अपने भंडारण स्थलों को लेकर सतर्क हो गए हैं।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि जिन भी स्थानों पर बिना लाइसेंस के पटाखे या विस्फोटक सामग्री रखी जाएगी, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि यह कदम न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भी जरूरी है।
कानपुर विस्फोट के बाद पुलिस का शिकंजा, 33 कुंतल अवैध पटाखे जब्त, मुकदमा दर्ज

कानपुर में मेस्टन रोड विस्फोट के बाद पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की, 33 कुंतल पटाखे बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Category: uttar pradesh kanpur crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की सख्त कार्रवाई, सारनाथ-लोहता थाना प्रभारी लाइन हाजिर
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सारनाथ व लोहता थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया, दो निरीक्षकों का तबादला भी किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 11:52 PM
-
इंदौर में 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश, ब्लैकमेलिंग और रेप का आरोप
इंदौर में 24 किन्नरों ने ब्लैकमेलिंग, रेप और आपसी विवाद से तंग आकर सामूहिक रूप से फिनाइल पी लिया जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 10:20 PM
-
सीबीआई का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर रिश्वत मामले में गिरफ्तार
सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, घर से करोड़ों नकद व सोना बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 10:08 PM
-
गुजरात की राजनीति में हलचल: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण शुक्रवार को होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 09:53 PM
-
वाराणसी: अवैध प्लाटिंग पर वीडीए का बड़ा एक्शन, चार बीघा भूमि पर चला बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नगवां, दफलपुर, नकाई में बिना ले-आउट स्वीकृति के हो रही चार बीघा से अधिक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 09:42 PM