कानपुर चेन लूट केस: 13 दिन बाद खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

3 Min Read
दहलन रोड पर मुठभेड़ के बाद चेन लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम इलाके में सेवानिवृत्त महिला दारोगा से हुई चेन लूट की घटना का पुलिस ने 13 दिन बाद खुलासा करते हुए एक आरोपित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और रावतपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात दहलन रोड पर कार्रवाई की जहां बदमाशों से आमना सामना हुआ। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपित के पैर में गोली लगी जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। घायल आरोपित को उपचार के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

यह घटना आठ जनवरी की है जब केशवपुरम निवासी डिप्टी जेलर ज्ञानेंद्र स्वरूप दुबे की पत्नी मंजूलता जो सीबीसीआईडी से सेवानिवृत्त दरोगा हैं अपने घर के बाहर मौजूद थीं। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े उनकी चेन लूट ली और विरोध करने पर धक्का देकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सात टीमों का गठन किया और करीब बारह सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसके साथ ही सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई थी।

डीसीपी पश्चिम एस एम कासिम आबिदी के अनुसार बुधवार देर रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि लुटेरे दहलन रोड की ओर से गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे और बाइक फिसलने से गिर पड़े। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपित के पैर में गोली लगी जबकि बाकी दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

घायल बदमाश के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और चार हजार पांच सौ रुपये बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम नियाज अहमद बताया जो मूल रूप से गोंडा जिले के पश्चिम कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सकरउरा गांव का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ के दुबग्गा स्थित डबल टंकी काकोरी इलाके में रह रहा था। उसने फरार आरोपितों में से एक का नाम विजय बताया जो लखनऊ का निवासी है जबकि तीसरे के बारे में वह कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका।

पुलिस के अनुसार घायल आरोपित को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जांच में सामने आया है कि नियाज अहमद के खिलाफ उन्नाव और लखनऊ में गैंगस्टर चोरी और लूट से संबंधित उन्नीस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।