News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर: पनकी फैक्टरी में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, कोयले की आग बनी वजह

कानपुर: पनकी फैक्टरी में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, कोयले की आग बनी वजह

कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में ऑयल सीड्स कंपनी प्लांट में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हुई, कमरे में कोयले की आग से हुआ हादसा।

कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक ऑयल सीड्स कंपनी के प्लांट में काम करने वाले चार युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना साइट नंबर दो के फैक्टरी परिसर की है, जहां बुधवार की रात चारों युवक एक कमरे में आग जलाकर सो गए थे। सुबह जब फैक्टरी का गार्ड और कर्मचारी पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। चारों युवक मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े मिले।

मृतकों की पहचान अयोध्या निवासी अमित वर्मा उम्र बत्तीस वर्ष, देवरिया निवासी संजू सिंह उम्र बाईस वर्ष, राहुल सिंह उम्र तेईस वर्ष और दाऊद अंसारी उम्र अट्ठाईस वर्ष के रूप में हुई है। सभी युवक फैक्टरी के प्लांट में काम करते थे और रोज की तरह रात में फैक्टरी परिसर में बने कमरे में सोने चले गए थे। कमरे के अंदर एक तसले में जला हुआ कोयला मिला, जिससे यह साफ हो गया कि चारों ने सर्दी से बचने के लिए आग जलाई थी। कमरा पूरी तरह बंद होने के कारण धुआं कमरे में भरता गया और रात में ही उनका दम घुट गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से राख, जले हुए कोयले और अन्य नमूनों को जांच के लिए कब्जे में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत की पुष्टि हो रही है, लेकिन पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही या अन्य सम्भावना की पुष्टि हो सके।

घटना के बाद पनकी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में शोक की स्थिति है। फैक्टरी कर्मियों का कहना है कि चारों युवक मेहनती और शांत स्वभाव के थे। वहीं, मृतकों के गांवों में भी मातम छाया है क्योंकि सभी युवक अपने परिवारों की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल रहे थे। परिजनों ने इस अनहोनी पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घटना को परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

पुलिस ने फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था सुरक्षित थी या नहीं। अधिकारी सुरक्षा मानकों की भी जांच करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS