News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर: घाटमपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10 डंपर सीज, 50 का चालान

कानपुर: घाटमपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 10 डंपर सीज, 50 का चालान

कानपुर के घाटमपुर में प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 भारी वाहन सीज किए और 50 का चालान किया।

कानपुर: घाटमपुर तहसील प्रशासन और परिवहन विभाग ने बुधवार रात थाना सजेती क्षेत्र के अनूपुर मोड़ पर एक बड़े प्रवर्तन अभियान को अंजाम दिया। अभियान का लक्ष्य उन भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करना था जो नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना नंबर प्लेट, ढकी या धुंधली नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, बिना टैक्स, बिना तिरपाल मिनरल्स का परिवहन और बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के सड़क पर चल रहे थे।

इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व उपजिलाधिकारी घाटमपुर अबिचल प्रताप सिंह, एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत और परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा ने किया। अभियान में तीन थानों की पुलिस फोर्स और परिवहन विभाग की टीम शामिल थीं। अधिकारियों ने मौके पर 10 भारी वाहन और डंपर सीज किए, जबकि 50 डंपरों का चालान किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, बिना नंबर प्लेट या नंबर प्लेट छिपाकर चलने वाले वाहन दुर्घटनाओं के बाद पहचान से बच जाते हैं, जिससे हिट एंड रन की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही थी। साथ ही ओवरलोडिंग के कारण सड़कें तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही हैं और दुर्घटना का खतरा काफी बढ़ जाता है। परिवहन नियमों की अनदेखी न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी अव्यवस्थित करती है।

एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है। उन्होंने अपील की कि वाहन चालक सभी दस्तावेज अद्यतन रखें और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों का पालन करें। ओवरलोडिंग न केवल अवैध है, बल्कि सड़क हादसों की एक बड़ी वजह भी बनती है।

उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास में जुटे हैं। इस अभियान से अनियमित तौर पर चल रहे वाहनों पर प्रभावी रोक लगेगी और सड़क पर अनुशासन बढ़ेगा। उनका कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था बेहतर हो।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS