News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कुर्साकांटा में भीषण सड़क हादसा, दो नाबालिग दोस्तों की दर्दनाक मौत से पसरा मातम।

कुर्साकांटा में भीषण सड़क हादसा, दो नाबालिग दोस्तों की दर्दनाक मौत से पसरा मातम।

अररिया के कुर्साकांटा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो नाबालिग दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, पूरे इलाके में शोक।

कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। फारबिसगंज कुर्साकांटा मुख्य मार्ग पर गोसनगर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान पहुंसी पंचायत के बलचंदा वार्ड संख्या सात निवासी परमानंद यादव के पुत्र जतन यादव उम्र 15 वर्ष और मो सोहराब के पुत्र मो दिलखुश उम्र 13 वर्ष के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और गांव का माहौल गमगीन हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार जतन यादव अपने पड़ोसी और करीबी दोस्त मो दिलखुश के साथ बाइक से गोसनगर स्थित अपनी नानी के घर जा रहा था। दोनों ने घर से निकलते समय परिजनों को नानी के घर जाने की बात बताई थी। इसी दौरान गोसनगर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जतन यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मो दिलखुश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा। आसपास के लोगों ने तत्काल कुर्साकांटा पुलिस को सूचना दी और घायल किशोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा पहुंचाया गया।

पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मो दिलखुश की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन नेपाल के विराटनगर ले जाने के दौरान सुंदरी के पास रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। अस्पताल और गांव में जैसे ही दोनों किशोरों की मौत की खबर पहुंची परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बताया गया कि जतन यादव के पिता दो माह पहले अपने बड़े बेटे के साथ मजदूरी करने दिल्ली गए थे जबकि मो दिलखुश के पिता एक सप्ताह पूर्व काम के सिलसिले में हिमाचल प्रदेश गए हुए हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है।

घटना की सूचना पर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष रोहित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है और वाहन की पहचान के लिए खोजबीन की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर दो मासूम दोस्तों की असमय मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS