लखनऊ में संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम – जांच जारी

By
Chief Editor
मैं मृदुल कुमार तिवारी (आकाश), एक समर्पित और अनुभवी पत्रकार हूं, जो वर्तमान में 'न्यूज़ रिपोर्ट' के मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हूं। पत्रकारिता के...
3 Min Read
लखनऊ में एक संविदा कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन निदेशालय में कार्यरत एक संविदा कर्मी की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र की है।

मृतक की पहचान अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर निवासी अमन सिंह (27) के रूप में हुई है। अमन लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके की हिंद नगर स्थित एयरपोर्ट आवासीय कॉलोनी में रह रहा था। वह उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन निदेशालय में ग्रुप डी के तहत संविदा कर्मी के पद पर तैनात था।

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह अमन रोज की तरह ड्यूटी के लिए घर से करीब 6:30 बजे पैदल निकला था। वह कानपुर रोड पर स्थित बीमा अस्पताल के सामने किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक असहज हुआ और सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गया। राहगीरों ने युवक को बेसुध हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सरोजनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से अमन सिंह को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अमन के पास से उसका सर्विस कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई। इसके बाद उसके कार्यालय और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। न तो मौके पर किसी तरह की चोट के स्पष्ट निशान मिले हैं और न ही किसी आपराधिक घटना के संकेत सामने आए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

मैं मृदुल कुमार तिवारी (आकाश), एक समर्पित और अनुभवी पत्रकार हूं, जो वर्तमान में 'न्यूज़ रिपोर्ट' के मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हूं। पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यात्रा पिछले 12 वर्षों से जारी है, जहां मैंने सच्चाई, पारदर्शिता और निष्पक्षता को अपनी पत्रकारिता का मूल आधार बनाया है। मेरे कार्य की विशेषता केवल समाचारों की रिपोर्टिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि समसामयिक घटनाओं का गहन विश्लेषण और सामाजिक सरोकारों की संवेदनशील प्रस्तुति भी उसमें शामिल है। मैंने हमेशा तथ्यों की गहराई में जाकर, बिना किसी पूर्वाग्रह के समाचारों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, जिससे पाठकों को न केवल जानकारी मिले, बल्कि वे जागरूकता और जिम्मेदारी की ओर प्रेरित भी हों। न्यूज़ रिपोर्ट के संपादकीय नेतृत्व में, मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि पत्रकारिता के उच्चतम नैतिक मानकों को स्थापित किया जाए। मेरी पूरी टीम के साथ मिलकर हम यह सुनिश्चित करते हैं कि 'न्यूज़ रिपोर्ट' सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार सामाजिक आवाज़ बनकर उभरे।