News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ में पुलिस मुठभेड़, कैब चालकों के हत्यारे गुरुसेवक को मार गिराया गया

लखनऊ में पुलिस मुठभेड़, कैब चालकों के हत्यारे गुरुसेवक को मार गिराया गया

लखनऊ पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ में कैब चालकों की हत्या कर वाहन लूटने वाले डेढ़ लाख के इनामी बदमाश गुरुसेवक को ढेर किया।

लखनऊ में पुलिस ने रविवार रात एक ऐसे बदमाश को मार गिराया जिसने पहले सीतापुर और शाहजहांपुर में कैब ड्राइवर की हत्या कर उनके वाहन लूटे थे। मुठभेड़ उस समय हुई जब वह अपने साथी के साथ कार से जा रहा था। पुलिस ने लगभग एक किलोमीटर तक उसका पीछा किया, जिसमें बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और पुलिस की गाड़ी भी हमले का शिकार हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश की सीने में गोली लगी और वह ढेर हो गया। उसके साथी को भागने में सफलता मिली। मौके से 38 बोर की रिवॉल्वर, पिस्टल, कारतूस, खोखा और शाहजहांपुर से लूटी गई कार बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार, यह बदमाश गुरुसेवक नाम का 29 वर्षीय युवक है, जो शाहजहांपुर के पटाई पुवायां का रहने वाला था। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल आठ मामले दर्ज थे। दो जिलों में उसके खिलाफ कुल डेढ़ लाख रुपए का इनाम घोषित था। गुरुसेवक कार लूटने के लिए पहले से ही हत्याओं को अंजाम देता था।

पुलिस ने बताया कि बदमाश ने पहले उन्नाव के ड्राइवर योगेश पाल और शाहजहांपुर के पुवायां में ड्राइवर अवनीश दीक्षित की हत्या कर उनकी कारें लूटी थीं। उसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी।

मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में क्राइम ब्रांच प्रभारी और मड़ियांव के शिवानंद मिश्रा तथा हेड कॉन्स्टेबल अतुल कुमार के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गुरुसेवक की सीने में गोली लगी और उसकी मौत मौके पर ही हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है और फरार साथी की तलाश की जा रही है। सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम बताया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS