News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: रामनगर में ₹40 लाख के सड़क व ड्रेनेज कार्यों का विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ

वाराणसी: रामनगर में ₹40 लाख के सड़क व ड्रेनेज कार्यों का विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ

वाराणसी के रामनगर में MLA सौरभ श्रीवास्तव ने ₹40.42 लाख की लागत से सड़क व जल निकासी कार्य का शुभारंभ किया, जिससे स्थानीय समस्याओं का निवारण होगा।

वाराणसी/रामनगर: कैंट विधानसभा क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 65 में आज विकास का एक और मजबूत अध्याय जुड़ गया, जब लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगभग ₹40 लाख 42 हजार की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क एवं जल निकासी (ड्रेनेज) निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्य क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही गंदगी, जलजमाव और आवागमन की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह विकास कार्य कंचन निषाद के आवास से राम निषाद के आवास तक, श्री जितेंद्र के आवास से श्री सदानंद के आवास तक, केशव वर्मा के आवास से संजय सिंह के आवास तक तथा सुरेश श्रीवास्तव के आवास से धीरज पांडे के आवास तक प्रस्तावित है। पूरे क्षेत्र को जोड़ने वाली यह सड़क और सुदृढ़ जल निकासी व्यवस्था न केवल स्थानीय निवासियों की दैनिक परेशानियों को दूर करेगी, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता, सुंदरता और आवागमन को भी नया स्वरूप देगी।

कार्यक्रम के दौरान भूमि पूजन भैया लाल सोनकर द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराया गया, जबकि नारियल फोड़ने का शुभ कार्य महामंत्री रितेश पाल गौतम ने किया। वहीं शिलापट्ट का अनावरण अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं कंचन निषाद द्वारा किया गया। पूरे आयोजन में उत्साह, विश्वास और विकास के प्रति जनता की आशा स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रीति सिंह, महानगर मंत्री अनुपम गुप्ता, जितेंद्र पांडे झुंझुनू, संतोष द्विवेदी, राजकुमार सिंह, पार्षद लल्लन सोनकर, मनोज यादव, कंचन निषाद, सृजन श्रीवास्तव, विनोद सिंह पटेल, बब्बू साहनी, भैया लाल सोनकर, बब्बू उपाध्याय, मनोहर पाण्डेय, रितेश राय, मुन्ना निषाद, मुरारी निषाद, गोविंद मौर्य, धीरेंद्र प्रताप सिंह, जवाहर यादव, केशव वर्मा, विवेक पटेल, शिवांश सिन्हा, अर्पित यादव, राम अवतार सिंह, श्याम चौहान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। जनसमूह की मौजूदगी ने यह साफ संदेश दिया कि जनता विकास के साथ खड़ी है और अपने विधायक पर पूरा भरोसा जताती है।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार की प्रथम प्राथमिकता “सबका साथ, सबका विकास” है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कैंट विधानसभा के हर वार्ड और हर गली तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि सड़क, नाली, पेयजल और स्वच्छता जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत किए बिना वास्तविक विकास संभव नहीं है और इसी सोच के साथ सरकार लगातार काम कर रही है।

स्थानीय नागरिकों ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव और भाजपा सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले इस क्षेत्र में चारों ओर गंदगी और जलजमाव की गंभीर समस्या बनी रहती थी। बरसात के दिनों में घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता था और उचित सड़क व नाली का अभाव वर्षों से लोगों की पीड़ा बना हुआ था। आज जब गलियों, सड़कों और सीवर निर्माण का कार्य शुरू हुआ है, तो क्षेत्रवासियों को एक नई उम्मीद और सुकून मिला है।

जनता ने एक स्वर में कहा कि आज रामनगर में विकास साफ दिखाई दे रहा है। पक्की सड़कों, बेहतर जल निकासी और सुनियोजित निर्माण कार्यों से न केवल जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा। लोगों ने अपने लोकप्रिय विधायक के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि सौरभ श्रीवास्तव जमीन से जुड़े नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को समझते हैं और उन्हें प्राथमिकता के साथ हल कराते हैं।

कुल मिलाकर, नगर में शुरू हुआ यह विकास कार्य केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास, सरकार की नीतियों और विधायक की सक्रियता का जीवंत प्रमाण है। यह आयोजन एक बार फिर साबित करता है कि जब नेतृत्व मजबूत हो और नीयत साफ हो, तो विकास अपने आप रास्ता बना लेता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS