वाराणसी: रामनगर के गोलाघाट क्षेत्र में मंगलवार का दिन विकास के नाम रहा। कैंट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गोलाघाट वार्ड में ₹14.24 लाख की कुल लागत से दो महत्वपूर्ण मार्ग निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी। यह आयोजन न केवल सड़क निर्माण की शुरुआत था, बल्कि वर्षों से चली आ रही जल निकासी और जर्जर रास्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक निर्णायक कदम भी साबित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गोलाघाट वार्ड में पारसनाथ के आवास से राजेश गुप्ता के आवास तक ₹13.92 लाख की लागत से प्रस्तावित 90 मीटर लंबे जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास से हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वरिष्ठ नागरिक झालू राम द्वारा विधिवत पूजन संपन्न कराया गया। पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण अशोक जायसवाल एवं सृजन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके उपरांत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गोलाघाट वार्ड के ही मच्छरहट्टा क्षेत्र में विजय जायसवाल के आवास से पिंटू के आवास तक ₹0.92 लाख की लागत से 32.85 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यहां पूजन वरिष्ठ नागरिक हीरामनी देवी द्वारा कराया गया। सृजन श्रीवास्तव ने नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण जय सिंह चौहान एवं रितेश राय ने किया। छोटे लेकिन बेहद महत्वपूर्ण इस मार्ग से स्थानीय नागरिकों, खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर आत्मीय अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि रामनगर और गोलाघाट क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क, नाली, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किए बिना क्षेत्र का वास्तविक विकास संभव नहीं है और इसी सोच के साथ योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं।
इस अवसर पर पार्षद मोनिका यादव ने कहा कि गोलाघाट वार्ड में लंबे समय से सड़क और जल निकासी की समस्या बनी हुई थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से बरसात के दिनों में जलभराव से मुक्ति मिलेगी और वार्ड की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। उन्होंने विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से विकास अब कागजों से निकलकर जमीन पर दिखाई दे रहा है।
वहीं पार्षद लल्लन सोनकर ने कहा कि इन मार्गों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और स्थानीय व्यापारियों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामनगर क्षेत्र में विकास की गति आने वाले समय में और तेज होगी तथा जनता की बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि गोलाघाट वार्ड में शुरू किए गए ये दोनों कार्य क्षेत्रीय विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि विधायक सौरभ श्रीवास्तव हर गली और हर मोहल्ले की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और योजनाबद्ध तरीके से उनका समाधान कराते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरे कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में पार्षद मोनिका यादव, पार्षद लल्लन सोनकर, ईश्वर केसरी, बाबा सोनकर, मेहताब मौर्य, राज मौर्य, कुलदीप सेठ, गोविंद मौर्य, शिवांग, जितेंद्र सिंह, दीपक चौहान, सूरज चौहान, मंजू देवी, दुर्गा साहनी, रीना देवी, मीना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह नजर आया।
वाराणसी: रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया 14.24 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गोलाघाट वार्ड में 14.24 लाख की लागत से दो सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया।
Category: uttar pradesh development breaking news
LATEST NEWS
-
दिल्ली : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बिजली मौलिक अधिकार, किराएदार को नहीं कर सकते वंचित
दिल्ली हाई कोर्ट ने बिजली को अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार बताया, मकान-मालिक विवाद में किराएदार की बिजली नहीं काट सकते।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 11:15 PM
-
लुधियाना में नशे के इंजेक्शन से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार सदमे में
लुधियाना के सुंदर नगर में नशे के इंजेक्शन से एक युवक की मौत हो गई, परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार किया।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 11:09 PM
-
वाराणसी: बंद कमरे में आमने-सामने लटकते मिले पति-पत्नी के शव, मासूम बेटियों की उजड़ गई दुनियां
वाराणसी में एक बंद कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे पर लटकते मिले, जिससे उनकी दो मासूम बेटियां अनाथ हो गईं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Dec 2025, 10:03 PM
-
आगरा: दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक को दो किमी तक घसीटा
आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्कॉर्पियो ने दो युवकों को टक्कर मारी, बाइक को दो किमी तक घसीटा, चालक मौके से फरार।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 09:56 PM
-
लोकसभा में मनरेगा के नाम और प्रावधानों में बदलाव को लेकर सियासी घमासान तेज
केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम और प्रावधान बदलने संबंधी संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया, विपक्ष ने जताई आपत्ति।
BY : SUNAINA TIWARI | 16 Dec 2025, 09:42 PM
